by Ganesh_Kandpal
April 13, 2021, 8:33 a.m.
[
526 |
0
|
0
]
<<See All News
हरिद्वार में आज सोमवती अमावस्या के दिन दूसरे शाही स्नान पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। शाम तक लगभग 30 लाख श्रद्धालुओं और संतों ने गंगा में डुबकी लगाई। हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड में सभी 13 अखाड़ों के संतों ने राजसी ठाठ के साथ शाही स्नान किया। गंगा किनारे सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने स्नान और दान कर पुण्य लाभ कमाया।
सुबह आठ बजे तक हरकी पैड़ी एवं ब्रह्मकुंड श्रद्धालुओं के स्नान के लिए खुली रही। श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ उमड़ने से सुबह सात से आठ बजे तक हरकी पैड़ी क्षेत्र के घाट पैक रहे। मेला पुलिस ने सुबह आठ बजे के बाद हरकी पैड़ी क्षेत्र के घाट श्रद्धालुओं से खाली करवा दिए।
उत्तराखंड सरकार की ओर से सोमवती अमावस्या के शाही स्नान पर भी अखाड़ों की शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। जत्थों में संत पैदल, घोड़ों, रथों और वाहनों में सवार थे।
सभी 13 अखाड़ों का शाही जुलूस हरिद्वार-देहरादून हाईवे से होकर हरकी पैड़ी पहुंचा। शाही स्नान के दौरान हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं के आगमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी। ऐसे में श्रद्धालु संतों और नागा संन्यासियों के दर्शन के लिए हाईवे और फ्लाईओवर पर पहुंच गए।
गणेश चन्द्र कांडपाल, नैनीताल. हिन्दू नववर्ष के प्रथम दिवस के अवसर पर आज सभी मन्दिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। नैनीता…
खबर पढ़ेंआज सोमवार को भी उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी रहा। कोरोनावायरस से भय का माहौल बनने लगा है। सोमवार को राज्य में 1334 नए मामले आए जबकि 7 लोगों की …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.