by Ganesh_Kandpal
Dec. 30, 2023, 8:25 p.m.
[
640 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल। माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल कार्यकारिणी और सदस्यों की नव वर्ष संबंधित प्रशासन और पुलिस के इंतज़ाम साथ ही उस पर पर्यटन व्यवसाय पर प्रभाव होने के संबंध में एक समीक्षा बैठक अध्यक्ष पुनीत टंडन के गोल घर प्रतिष्ठान पर हुई ।
बैठक में सर्वप्रथम पर्यटन वाहनों को 70 प्रतिशत पार्किंग फुल होने पर रोकने के बारे में पुलिस के प्रस्तावित रूट प्लान का एक स्वर में कड़ा विरोध किया गया और इस व्यवस्था को ख़ारिज करते हुऐ बाँहों में काले बैंड बांध कर पंत पार्क पर अपना रोष और विरोध प्रकट किया।
व्यापारियों ने कहा कि नैनीताल में हम एक तरफ़ पार्किंग व्यवस्था को बढ़ाने साथ ही मिल्टी लेवल पार्किंग की बात करते हैं दूसरी तरफ़ 30 प्रतिशत पार्किंग को ख़ाली रखने की बात करते हैं यह बफर किन कारणों से बनाया जाएगा यह बहुत बड़ा सवाल है साथ ही यह प्रशासनिक और पुलिस की ट्रैफिक व्यवस्था की अधूरी तैयारी को दर्शाता है और शत प्रतिशत पार्किंग फुल होने तक की व्यवस्था के लिये ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान पुलिस के पास ना होने का साफ़ साफ़ संकेत है।
पर्यटन व्यवसायियों का बीते वर्ष जब इसी प्रकार की बदइंतज़ामी से 30 और 31 दिसंबर और वाहनों को 2 जनवरी तक आने से रोका गया था तो बेहद कम व्यापार से भारी नुक़सान हुआ था। इस वर्ष भी ऐसा होना स्वाभाविक प्रतीत हो रहा है। आने वाले तीन माह स्कूल की छुट्टियाँ और सर्दी के मौसम से पहले व्यापी के लिए यह आख़िरी 3-4 दिन का व्यवसाय होता है जि वो आने वाली मंदी के तीन माह का इंतज़ाम करता है नयना देवी व्यापार मंडल एक बार पुनः विनम्रता से प्रशासन और पुलिस से आग्रह करता है की शत प्रतिशत पार्किंग फुल होने पर ही वाहनों को रोकने का फ़ैसला लिया जाए।
व्यापारियों की इसी संबंध में अगली समीक्षा बैठक 4 जनवरी को होना तय हुआ है। जिसने में आगे की रणनीति तय करी जाएगी।
विरोध प्रकट करने वालों में तरुण कांडपाल उपाध्यक्ष, शिव शंकर मजूमदार सचिव, अमरप्रीत सिंह कोषाध्यक्ष, गिरीश कांडपाल, पवन टंडन, देव कंसल, मनोज जोशी, अमित गुप्ता, विकास जयसवाल, जीत सिंह आनंद, विजय वर्मा, विश्वदीप टंडन, विनोद, अबरार, गगन, जितिन जेठी, सुमित जेठी, नर्देव शर्मा, फ़िरोज़ और अन्य शामिल हुए
भीमताल स्थित एक पीजी गेस्ट हाउस के कमरे में रविवार रात 10 बजे बीफार्मा की छात्रा का शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला। मौत के कारणों का पता नहीं चल स…
खबर पढ़ेंशहर में पर्यटकों के वाहन बगैर किसी रोक-टोक के किसी भी निर्धारित मार्ग से आ-जा सकते हैं। सामान्यतः वाहनों की पार्किंग मैट्रोपोल, अशोका व डीएसए पार्किंग में ह…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.