by Ganesh_Kandpal
July 28, 2024, 6:51 p.m.
[
97 |
0
|
0
]
<<See All News
माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल (रजि) के संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन ने आज विधायक सरिता आर्य से मेट्रोपोल पार्किंग को केवल सरफेस पार्किंग यानी ग्राउंड लेवल पर 400-500 वाहनों के बनाये जाने के बजाय बहुमंजिला पार्किंग बनाने के संबंध में वार्ता की। पुनीत टंडन का कहना है कि पार्किंग को एक बार में बहुमंजिला बनाना चाहिए ताकि टैक्सपेयर के पैसे का सही उपयोग हो सके और नैनीताल की पार्किंग समस्या का स्थायी समाधान प्राप्त हो सके।
मुख्यमंत्री द्वारा केंद्र में नैनीताल की पार्किंग समस्या के संबंध में मुद्दा उठाया गया है और ज़िलाधिकारी द्वारा भी इस पर काफ़ी प्रयास किया गया है। शत्रु संपत्ति संरक्षण की कमेटी के सदस्यों के साथ ज़िलाधिकारी का निरीक्षण भी हुआ है। इसीलिए, पुनीत टंडन का मानना है कि मेट्रोपोल संपत्ति को प्रदेश को सौंपने की प्रक्रिया जल्द पूरी कर बहुमंजिला पार्किंग निर्माण का काम एक बार में ही हो जाना चाहिए।
विधायिका श्रीमती सरिता आर्य ने आज व्यापार मण्डल अध्यक्ष पुनीत टंडन को आश्वासन दिया कि वे जल्दी इस संबंध में ज़िलाधिकारी और मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगी। उन्होंने अध्यक्ष व्यापार मंडल से इस संबंध में एक लिखित ज्ञापन भी तुरंत देने को कहा
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने सोमवार को कैपिटल सिनेमा के आस-पास के इलाकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैपिटल सिनेमा की लीज की शर्तों की जानक…
खबर पढ़ेंडीएसबी परिसर में 29 तथा 30 जुलाई 2024 को अंडर ग्रेजुएट में नए प्रवेशित छात्र-छात्राओं हेतु दीक्षारंभ कार्यक्रम एन सिंह हाल में आयोजित होगा। उद्घाटन सत्र में 1…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.