माँ नयना देवी व्यापार मण्डल की बैठक सम्पन्न, व्यापारियों की चालानी कार्यवाही पर चर्चा

by Ganesh_Kandpal

Jan. 10, 2024, 8:12 p.m. [ 693 | 0 | 1 ]
<<See All News



माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल की कार्यकारिणी बैठक गोलघर नैनीताल में संपन्न हुई। बैठक में मुख्यतः बीते 30,31 दिसंबर 2023 और 1 जनवरी 2024 के हुऐ सभी वर्ग के व्यापारियों के बेहद ख़राब व्यावसायिक हालात हो जाने के कारणों की चर्चा हुई। आगे व्यापारियों को ऐसी अकल्पनीय नुक़सान ना झेलना पड़े उस संबंध में व्यापार मंडल द्वारा क्या कदम उठायें जाये उस पर मंथन किया गया। बीते दिन प्रशासन के द्वारा व्यापारियों की चालानी कार्यवाही पर भी चर्चा हुई।
बैठक में मुख्यतः तय हुआ की पुलिस और प्रशासन द्वारा क्रिसमस और नव वर्ष के दौरान जारी नाना प्रकार के यहाँ आने वाले एडवाइजरी वीडियो जो की स्वागत से ज़्यादा पर्यटक के मन में नैनीताल आने से पहले दुविधा और डर का भाव उत्पन्न करते हैं तथा इस दौरान 2-3 बार ट्रैफिक प्लान जारी करना साथ ही बे वजह पर्यटकों को पार्किंग उपलब्धता साथ ही होटलों के कमरे ख़ाली होने के बाद भी नैनीताल आगमन पर इधर उधर रोकना और अनावश्यक कहीं से कहीं घुमाना और नैनीताल आने वाले पर्यटक को कहीं और ही भेज देना मुख्य कारण रहा है।
बीते कुछ वर्षों से इस प्रकार होने से पर्यटक यहाँ आने से कतराने लगा है नतीजन ये हालात बने की इस वर्ष पर्यटक ने नैनीताल से पूरी तरह मुँह मौढ़ लिया है। नैनीताल की पर्यटन छवि में सुधार की बजाए गिरावट हो रही है और हमारे प्रशासन और पुलिस द्वारा वही प्रणाली जो कुछ समय से की जा रही है वैसे ही दोबारा हर वर्ष लागू करी जा रही है जबकि हर वर्ष यह विफलता बड़ती जा रही है नैनीताल की अर्थ व्यवस्था और व्यापारियों के हालात सुधार होने की जगह नीचे जा रहे हैं। ऐसे में व्यापार मंडल सभी संबंधित प्रशासनिक और शासकीय और उच्च स्तरीय पुलिस अधिकारियों से मिलकर यह बात उनके सामने रखेगा और साथ ही इस संबंध में अपने विस्तृत सुझाव भी बताएगा।
नैनीताल के सभी व्यापारिक संगठनों को अपने अपने संगठनों में रहते हुऐ भी ऐसे समय में एक मंच पर आ कर एक सांझा बयान देने का प्रयास माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल द्वारा किया गया है जिसपर तल्लीताल व्यापार मंडल से हामी और होटल एसोसिएशन से सकारात्मक जवाब मिला है हालाँकि मल्लीताल व्यापार मंडल से कोई भी जवाब नहीं आया है। बैठक में तय हुआ हमारा यह प्रयास जारी रहेगा।

बैठक में यह भी कहा गया की माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल पंजीकृत व्यापारी द्वारा किसी भी प्रकार के दुकानों के आगे अतिक्रमण का समर्थन नहीं करता है। हम सभी व्यापारी भाइयों से आग्रह करेंगे वे इस बात का ध्यान रखें। साथ ही हमारा प्रशासन और सभी अधिकारियों से विनम्र आग्रह है की किसी भी ऐसे पंजीकृत व्यापारी का चालन जिस प्रकार तुरंत ऑन द स्पॉट होता है ऐसे ही नैनीताल के सभी बाज़ारों और मॉल रोड इत्यादि जगहों में अनाधिकृत और बिना अनुमति प्राप्त फड़ जहां भी लगाये जा रहें हैं उनका हटाने का और चलानी कार्यवाही प्रशासन और पालिका द्वारा हाथ के हाथ ऑन द स्पॉट करी जाए। नैनीताल के ऐसे फड़ कारोबारी को जो नैनीताल मूल का है इसकी जाँच कर वेंडिंग जोन में व्यवसाय की सुविधा देने का प्रयास प्रशासन और नगर पालिका करे जिससे की इनको जीविका चलाने में मदद मिले लेकिन बाज़ारों में कार्यवाही में एक समानता रहना यह सुनिश्चित हो चाहे वो पंजीकृत व्यापारी है या कोई भी अनाधिकृत रूप से व्यवसाय कर रहा हो। इस प्रकार से फैले अनाधिकृत व्यवसाय से ना ही एक पंजीकृत व्यापारी अपने व्यवसाय में नुक़सान झेलता है बल्कि सरकार को भी राजस्व का भारी नुक़सान होता है और जो केवल एक पंजीकृत व्यापारी ही दे सकता है। पंजीकृत व्यापारियों के व्यवसाय बड़ने से ज़्यादा राजस्व प्राप्ति होगी और इससे प्रदेश और देश की प्रगति में भी सरकार को मदद मिलती है। बैठक मैं अध्यक्ष पुनीत टंडन उपाध्यक्ष तरुण कांडपाल सचिव शिव शंकर मजूमदार कोषाध्यक्ष अमनप्रीत के साथ कोर कमेटी सदस्य विकास जायसवाल, सुमित खन्ना, हरीश जोशी विश्वदीप टंडन, गिरीश कांडपाल शामिल रहे।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

हल्द्वानी:वाणिज्यिक न्यायालय कुमाऊं डिवीजन का उद्घाटन, वाणिज्य सं…

वाणिज्यिक न्यायालय कुमाऊं डिवीजन हल्द्वानी का उद्घाटन भटट काम्पलैक्स नियर टीवीएस शोरूम रामपुर रोड हल्द्वानी में मुख्य अतिथि माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायम…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

जागेश्वर मंदिर और आदिकैलाश गूंजी को केदारनाथ, बद्रीनाथ की तर्ज़…

मानसखण्ड मन्दिर माला मिशन के तहत जनपद अल्मोडा के जागेश्वर मन्दिर तथा जनपद पिथौरागढ के आदि कैलाश के गूंजी के मास्टर प्लान और डीपीआर बनाने में मंदिर समितियों,…

खबर पढ़ें