माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल की पहली कोर कमेटी बैठक सम्पन्न, 8 लाख का होगा सामूहिक बीमा

by Ganesh_Kandpal

July 16, 2024, 4:25 p.m. [ 163 | 0 | 0 ]
<<See All News



माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के पंजीकृत तथा सोसाइटी एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त होने के बाद पहली कोर कमेटी की एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन की अध्यक्षता में बोट हाउस क्लब नैनीताल में संपन्न हुई। मुख्य पारित प्रस्ताव निम्न प्रकार से रहे:

1. संयोजक पुनीत टंडन द्वारा माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के सोसाइटी एक्ट के तहत पंजीकृत तथा नैनीताल के प्रथम रजिस्टर्ड व्यापारी संगठन बनने पर बधाई प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। नैनीताल के सभी व्यापारियों को भी संगठन द्वारा विशेष बधाई दी गई।

2. कोर कमेटी ने सभी व्यापारी सदस्यों के लिए Rs. 8,00,000.00 (रुपये आठ लाख मात्र) का समूह जीवन बीमा सुनिश्चित किया। इस बीमा के लिए फिलहाल किसी भी व्यापारी सदस्य से कोई वार्षिक शुल्क या प्रीमियम नहीं लिया जाएगा और व्यापार मंडल इसे अपने कोष से निर्वाह करने का प्रयास करेगा।

3. व्यापार मंडल की आर्थिक मजबूती के लिए सदस्यता शुल्क मई 2024 से नियमित रूप से लिए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। यह तय हुआ कि साधारण सदस्यता शुल्क प्रति माह रुपये 100.00 रहेगा। कोर कमेटी सदस्यों द्वारा आर्थिक योगदान स्वेच्छानुसार किया जाएगा।

4. वित्त वर्ष 23-24 का लेखा-जोखा, आय-व्यय का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत और सर्वसम्मति से पारित किया गया। कोर कमेटी में कुछ नए नामों को जोड़ने पर भी चर्चा हुई।

5. कोर कमेटी द्वारा वर्तमान प्रबंध समिति के प्रति संपूर्ण विश्वास प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।

6. दो कोर कमेटी सदस्यों, श्री देव प्रिय कंसल और पवन टंडन, के इस्तीफे संयोजक और कोर कमेटी द्वारा खारिज किए जाने पर उन्होंने अपने इस्तीफे वापस ले लिए।

7. व्यापार मंडल के सदस्यता अभियान को जोर-शोर से आगे बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया गया। सभी योग्य व्यापारियों को सदस्यता लेने के लिए प्रोत्साहित करने और व्यापारिक प्रतिष्ठा के उत्थान के लिए एक मंच पर जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

बैठक में नैनीताल की व्यापारिक समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा हुई। व्यापार मंडल प्रशासन, शासन, और केंद्र सरकार के सम्मुख इन मुद्दों को रखने का प्रयास करेगा।

संयोजक पुनीत टंडन ने हर माह कोर कमेटी की एक बैठक अनिवार्य रूप से किए जाने का सुझाव दिया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। यह बैठक प्रति माह दूसरे सप्ताह के बुधवार को होगी।

मीटिंग के दौरान श्री श्याम टंडन, जुनैद, विश्वदीप टंडन, आशीष, देव कंसल, पवन, गिरीश कांडपाल, सुमित खन्ना, अमरप्रीत सिंह ओबरॉय उर्फ़ नोनू, तरुण कांडपाल, विकास जयसवाल, शिव शंकर के साथ माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल संयोजक तथा संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन सम्मिलित रहे


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

लोक पर्व हरेला धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया, एक पेड़ माँ क…

उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला मंगलवार को जिले भर में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने सामूहिक रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम और प…

खबर पढ़ें
Card image cap Local

परिताल में डूबे जवान का शव सातवें दिन मिला

भीमताल के पास बमेठा गाँव के पुल के पास परिताल में डूबे सेना के जवान हिमांशु दफौटिया का शव सात दिन बाद बरामद हुआ। एसडीआरएफ और एनडीआरफ की टीमों ने रेस्क्…

खबर पढ़ें