by Ganesh_Kandpal
Sept. 15, 2024, 9:12 a.m.
[
375 |
0
|
0
]
<<See All News
मां नयना देवी मंदिर परिसर में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ हुआ, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया। इस आयोजन में प्रमुख रूप से भगवती प्रसाद जोशी, मुकुल जोशी, कैलाश जोशी, भीम सिंह कार्की, विमल चौधरी, डॉक्टर सरस्वती खेतवाल, ममता रावत, हीरा सिंह, पारस जोशी, भुवन बिष्ट, मंजू रौतेला और सुमन साह ने सहयोग किया।
श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित महोत्सव में फॉरेस्ट ऑफिसर विश्वनाथ साह का सीधा प्रसारण विशेष आकर्षण रहा, जहां उन्होंने अपने बचपन और नैनीताल से जुड़ी यादों को साझा किया। आशीर्वाद क्लब ने मां नंदा के आशीर्वाद स्वरूप सामाजिक सद्भाव पर चर्चा की, जिसमें मोनिका साह, नीलू अल्हंश और मुन्नी तिवारी ने अपने विचार रखे।
स्वास्थ्य जागरूकता के तहत पिंक लेडी आशा शर्मा ने कैंसर से बचाव के लिए समय-समय पर जांच कराने की सलाह दी, जबकि डॉक्टर किरण चौधरी ने प्राकृतिक रंगों और संस्कृति पर चर्चा करते हुए "आई पन" के बारे में जानकारी दी। इस चर्चा में बीडी पांडे चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर टी. टम्टा, डॉक्टर सुशील भट्ट, नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर पल्लवी लोहनी, और डॉक्टर पल्लवी किशोर ने स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न उपाय सुझाए।
कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे ,मुकेश जोशी ,डॉक्टर कपिल जोशी , , मीनाक्षी कीर्ति ,प्री ललित तिवारी ने किया
शाम को पंच आरती का आयोजन हुआ, जिसमें कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत और कप्तान एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
**अश्रुपूरित आंखों से दी मां नंदा-सुनंदा को विदाई, शोभायात्रा में गूंजे जयकारे** नैनीताल में इस वर्ष के नंदा देवी महोत्सव का समापन मां नंदा और सुनंदा …
खबर पढ़ेंसुबह से धूप खिलने से आज नैनीताल में रविवार का दिन बेहद खुशनुमा हो गया है।ज्ञात हो दो दिन की लगातार बारिश के बाद शनिवार को को खिली धूप ने दर्शन दिये …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.