नैनीताल में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 सितंबर को, सुलह-समझौते के आधार पर होगा निपटारा

by Ganesh_Kandpal

Aug. 29, 2024, 7:54 p.m. [ 189 | 0 | 0 ]
<<See All News



**नैनीताल में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 सितंबर 2024 को, विभिन्न मामलों का सुलह-समझौते के आधार पर निपटारा**

**नैनीताल, 29 अगस्त 2024** - उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के मार्गदर्शन में और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के तत्वावधान में 14 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुबीर कुमार ने दी है।

उन्होंने बताया कि यह आयोजन जिला मुख्यालय नैनीताल के जिला न्यायालय, साथ ही हल्द्वानी और रामनगर के वाह्य न्यायालयों में किया जाएगा। इस लोक अदालत में सिविल मामले, बैंक लोन रिकवरी, बीमा से संबंधित विवाद, मोटर दुर्घटना मामले, पारिवारिक और वैवाहिक विवाद, चेक बाउंस के मामले, श्रम संबंधित विवाद, राजस्व संबंधित विवाद, बिजली और पानी से जुड़े विवाद, मोटर वाहन, और शमनीय प्रकृति के आपराधिक मामलों का निपटारा सुलह-समझौते के आधार पर किया जाएगा।

अब तक (प्री-लीटिगेशन और लंबित) कुल लगभग 840 मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए निर्धारित किया जा चुका है। सुबीर कुमार ने यह भी जानकारी दी कि सुलह-समझौते के आधार पर वाद निस्तारित होने की स्थिति में सिविल वादों में अदा की गई कोर्ट फीस की वापसी का प्रावधान है। सभी मामले आपसी सहमति से निपटाए जाएंगे, जिससे आगे की अपील और मुकदमेबाजी में समय और धन की बचत होगी।

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने के लिए नैनीताल, हल्द्वानी, और रामनगर के सभी न्यायालयों में जिला प्रशासन, बैंक, बीमा कंपनियों, पुलिस, और आरटीओ के साथ नियमित बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इसके अलावा, बैंक लोन रिकवरी के प्री-लीटिगेशन मामलों में भी नियमों और पॉलिसी के अनुसार निपटान के प्रयास किए जा रहे हैं।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के पैरा लीगल वालंटियर्स द्वारा घर-घर जाकर राष्ट्रीय लोक अदालत के पैम्पलेट वितरित किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को इस पहल के बारे में जागरूक किया जा सके।

इसके अतिरिक्त, 10 सितंबर 2024 से 15 सितंबर 2024 तक डीएसए मैदान, नैनीताल में आयोजित होने वाले श्री माँ नन्दा सुनन्दा महोत्सव 2024 के दौरान उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा एक स्टॉल भी लगाया जाएगा। इस स्टॉल के माध्यम से विधिक साक्षरता और जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहाँ कानूनी सलाह, विधिक जानकारी, और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

महोत्सव में हंस कल्चरल सेंटर, कोटद्वार, जिला पौड़ी गढ़वाल के सहयोग से एक चिकित्सा शिविर/स्टॉल भी लगाया जाएगा, जिसमें जरूरतमंद लोगों के लिए आवश्यक उपकरण जैसे लाठी, व्हीलचेयर आदि का वितरण किया जाएगा।

यह आयोजन लोगों को उनके कानूनी अधिकारों और सेवाओं के प्रति जागरूक करने और विवादों के त्वरित और सुलहपूर्ण समाधान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पीसीएस मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित,…

**उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पीसीएस 2021 मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित, हल्द्वानी नैनीताल के अभिजीत सिंह ने पाई सफलता** **नैनीताल/हल्द्वानी** - उत्तराखंड लोक…

खबर पढ़ें
Card image cap Local

**प्रथम अंतर-विद्यालयी बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट में तीन रोमांच…

**प्रथम अंतर-विद्यालयी बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट में तीन रोमांचक मैच, ऑल सेंट्स कॉलेज ब्लू और भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय रेड ने दिखाया दम** **नैनीताल, 29…

खबर पढ़ें