by Ganesh_Kandpal
Aug. 28, 2022, 11:12 a.m.
[
216 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल शादी की जिद करने पर एक प्रेमी ने अपनी नाबालिग प्रेमिका की चाकू से गोदकर हत्या कर दी यह युवती पिछले तीन हफ्ते से गायब थी जिसकी गुमशुदगी लालकुआं थाने में दर्ज थी
शनिवार को हल्द्वानी में पत्रकारों से वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह ने बताया कि लालकुआं मोटाहल्दू खडकपुर निवासी मालती देवी पत्नी खीम राम ने कोतवाली लालकुआं पुलिस को उनकी पुत्री तीन अगस्त को समय 9 बजे घर से कही चले जाने व वापस ना आने के संबंध में तहरीर सौपी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीती 4 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज की। वही गुमशुदगी को 15 दिन हो जाने के कारण नियम अनुसार कोतवाली लालकुआं पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया तथा मामले की विवेचना उपनिरीक्षक कृपाल सिंह के सुपुर्द की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेश अनुसार क्षेत्राधिकारी लालकुआं अभिनय चौधरी के निर्देश में गुमशुदा युवती की तलाशी हेतु तीन टीमें गठित की गई थी, जिन्हें तलाश हेतु भिन्न भिन्न राज्यो हेतु रवाना किया गया। दौराने जांच घटना में दो व्यक्तियो यामीन व सचिन सक्सेना उर्फ छोटू के सम्मलित होने के सम्बन्ध में साक्ष्य प्राप्त हुये ।
शक के आधार पर उक्त दोनों ने पूछताछ हेतु थाना पुलभट्टा बुलाकर गहन पूछताछ की गयी तो दोनो संदिग्ध द्वारा बताया गया, कि युवती से यामीन की दोस्ती फेसबुक व व्हसएप के माध्यम से हो गयी थी, जिससे उनके आपस में काफी अच्छे दोस्ताना सम्बन्ध बन गये थे। दोनो किच्छा क्षेत्र में अक्सर मिलते रहते थे। लड़की यामीन से शादी करने का दबाव बना रही थी खर्चे की मांग कर रही थी । यामीन उससे शादी नहीं करना चाहता था और उसे किसी भी तरह पीछा छुडाना चाहता था। सोची समझी योजना के तहत तीन अगस्त को यामीन ने युवती को मय सामान के किच्छा बुलाया। किच्छा आने के बाद उसने यामीन को फोन किया तो यामीन अपने भाई की बुलेट लेकर उसको लेने किच्छा गया तथा वहां से अपने मित्र सचिन को फोन किच्छा बुलवाया। वहां से यामीन तथा सचिन सक्सेना युवती को मोटर साईकिल में साथ लेकर शक्ति फार्म रोड में वन विभाग की चौकी से आगे शहदोरा जंगल में बायी तरफ सड़क से लगभग 500 मीटर अन्दर जंगल में जाकर नाले के किनारे यामीन द्वारा चाकू से उसकी गला रेत कर हत्या कर दी तथा आला कत्ल मौके पर ही फेककर यामीन मोटर साईकिल से बेगूल डाम गया, जहा यामीन ने अपने खून के सने कपड़े धोये और यामीन ने सचिन सक्सेना को बहेडी उसके काम वाले स्थान पर छोडा तथा यामीन अपने घर चला गया। इधर आज 27 अग्रस्त शनिवार को अभियुक्तगणों की निशादेही के आधार पर शहदोरा जंगल से अपहर्ता / गुमशुदा का शव तथा आलाकात चाकू बरामद किया गया है। बरामदगी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक बलवान कंबोज, उप निरीक्षक कृपाल सिंह, उप निरीक्षक त्रिभुवन सिंह, कॉन्स्टेबल आनंदपुरी, कॉन्स्टेबल किशोर रौतेला, कॉन्स्टेबल प्रदीप पिलखवाल, कॉन्स्टेबल अनिल शर्मा शामिल रहे।
नैनीताल। आज सुबह फांसी गेधेरे के समीप जब चीता मोबाइल तल्लीताल की टीम मैराथन रेस की रूट व्यवस्था को देख रहे थे। तो अचानक करीब 7 बजे एक अधेड़ महिला झील में…
खबर पढ़ेंनैनीताल। साधारण मनुष्य धन, साधन और शक्ति की प्राप्ति को ही जीवन का उद्देश्य समझते हैं लेकिन इससे ऊपर उठकर सोचने वाले लोग अपना सर्वस्व त्यागकर समाज को नई दिशा …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.