by Ganesh_Kandpal
Oct. 14, 2023, 7:52 a.m.
[
536 |
0
|
0
]
<<See All News
सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वावधान में लेक सिटी वैलफेयर क्लब नैनीताल द्वारा डांडिया नाइट की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं।
20अक्टूबर को फ्लैट्स में डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिभागियों के उत्साह को देखते हुए क्लब द्वारा पहली बार कार्यक्रम का आयोजन फ्लैट्स में किया जा रहा है। कार्यक्रम की संयोजक प्रेमा अधिकारी ने दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष श्री सी के दास और सांस्कृतिक अध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल का आभार व्यक्त किया जिनके द्वारा क्लब को मंच उपलब्ध कराया गया है। क्लब द्वारा पूरे शहर को बैनर होल्डिंग से सजा दिया गया है। जो भी प्रतिभागी डांडिया महोत्सव में प्रतिभाग करना चाहते हैं 8755513254 में संपर्क करें। डांडिया नाइट दो चरणों में होगी जिसमें एक वर्ग सीनियर व दूसरा जूनियर वर्ग होगा प्रतियोगिता में कई आकर्षक पुरस्कार रखे गये हैं। अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी एवं सचिव रमा भट्ट सहित कार्यक्रम की मुख्य संयोजक प्रेमा अधिकारी के नेतृत्व में प्रायोजक हैप्पी सिंह के सहयोग से पूर्व अध्यक्ष रानी शाह, एवं संयोजक मंडल के सदस्यों दीपिका बिनवाल, जीवंती भट्ट, ज्योति ढौडीयाल, प्रगति जैन, दीपा पांडे, तुसी साह, सविता कुलौरा, कनिका रावत, , सहित पूरी टीम कार्यक्रम को सफल बनाने में लगी हुई है।
डांडिया नाइट के तहत सायं चार बजे से डी एस ए ग्राउंड में कार्यक्रम प्रारंभ होंगे।
प्रतियोगिता की तैयारी में हेमा भट्ट,मीनाक्षी कीर्ति, डाo पल्लवी गहतोड़ी, कविता त्रिपाठी, कविता गंगोला, दीपा रौतेला, आभा साह, विनीता पांडे,सोनू साह, सीमा सेठ, रेखा पंत, तन्नू सिंह,रेखा जोशी, नीरू शाह, सरिता त्रिपाठी, आशा पाण्डे, मंजू बिष्ट,तारा चौधरी, डॉली वर्मा, मुक्ता, कविता विरमानी, दीपिका राणा, लीला राज, लीला जोशी, सावी नेगी, आदि सदस्यों द्वारा योगदान दिया जा रहा है।
कार्यक्रम को भव्य पैमाने पर आयोजित किए जाने के लिए कार्यक्रम के मार्गदर्शक के रूप मे संस्थापक अध्यक्ष रितु डालाकोटी, हेमा भट्ट, मंजू बिष्ट, गीता शाह, रेखा पंत, विनीता पांडे, आभा शाह रेखा जोशी, खष्टी बिष्ट, अमिता शाह, रेखा त्रिवेदी, संगीता श्रीवास्तव ,के प्रोत्साहन में टीम कार्य कर रही है।
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्थापित जन शिक्षण संस्थान भीमताल को वर्ष २०२२-२३ में उत्कृष्ट श्रेणी का प्रशिक्षण देकर बेहतर प्लेसमेंट दिलाने म…
खबर पढ़ेंभारतीय परंपराएं सबका सम्मान करती है ।पितृ को याद करने के लिए आज पितृ विसृजन- जिसे अंतिम श्राद्ध अमावस्या भी कहा जाता है । *अर्चितानाममूर्तानां पित…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.