24अगस्त को “हमारी संस्कृति हमारी पहचान” एवं “हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर” कार्यक्रम

by Ganesh_Kandpal

Aug. 18, 2025, 10:28 a.m. [ 159 | 0 | 0 ]
<<See All News



लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक संपन्न: 24 अगस्त को “हमारी संस्कृति हमारी पहचान” एवं “हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर” कार्यक्रम

नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक क्लब अध्यक्ष आभा शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 24 अगस्त को भवाली रोड कैंट में सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय विरासत, पारंपरिक त्योहारों और वरिष्ठ नागरिकों के जीवन-योगदान को सार्वजनिक रूप से सम्मान देना है।

कार्यक्रम की रूपरेखा
• शीर्षक: “हमारी संस्कृति हमारी पहचान” एवं “हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर”
• तिथि व स्थान: 24 अगस्त, भवाली रोड कैंट
• मुख्य आकर्षण:
1. शहर के 12 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान
2. “शैली की थाली सजाओ” प्रतियोगिता
3. साल भर के प्रमुख त्योहारों की झलक/प्रदर्शनी

जिम्मेदारियाँ
• संयोजक: प्रगति जैन
• सहसंयोजक: क्षति बिष्ट एवं कंचन जोशी
संयोजक प्रगति जैन के अनुसार, पूरा कार्यक्रम सामुदायिक सहभागिता पर आधारित होगा और इसमें सभी आयु वर्ग के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

सम्मानित होने वाले वरिष्ठजन

समारोह में निम्नलिखित 12 बुजुर्गों को “हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर” के अंतर्गत सम्मानित किया जाएगा:
1. श्री कामेश्वर प्रसाद काला
2. श्री महेश लाल शाह
3. डॉ. दिनेश चंद्र अवस्थी
4. श्री गोपाल सिंह बिष्ट
5. श्री दुर्गादास शाह
6. श्री हरीश लाल साह
7. श्री रावल सिंह आनंद
8. श्री पान सिंह रौतेला
9. श्री श्याम सिंह बिष्ट
10. श्री घनश्याम सिंह बिष्ट
11. श्री उमेश लाल शाह
12. श्री बिहारी लाल शाह

प्रतियोगिता व सांस्कृतिक प्रस्तुति
• “शैली की थाली सजाओ” प्रतियोगिता में प्रतिभागी पारंपरिक साज-सज्जा, स्थानीय व्यंजनों की विविधता और प्रस्तुति के आधार पर अपनी थालियाँ सजाएँगे।
• कार्यक्रम में वर्ष भर के त्योहारों—जैसे मकर संक्रांति, होली, नवरात्र, दीपावली आदि—की झांकियाँ/थीमैटिक डिस्प्ले के माध्यम से सांस्कृतिक विविधता को प्रस्तुत किया जाएगा।

तैयारी में जुटी टीम

कार्यक्रम की तैयारी में क्लब की सचिव कविता त्रिपाठी, हेमा भट्ट, रानी शाह, मंजू बिष्ट, गीता शाह, विनीता पांडे, दीपा पांडे, मीनाक्षी कीर्ति, दीपिका बिनवाल, प्रेमा अधिकारी, रोमा भट्ट, रमा तिवारी, ज्योति दोदियाल, सीमा सेठ, भावना शाह, वंदना जोशी, मधुमिता, तनु सिंह, अमिता शाह, अमिता शेरवानी, मीनू बुधलाकोठी, रेखा जोशी, पुष्पा कांडपाल, लीला राज, सरस्वती सिराला, डॉ. पल्लवी, तुसी शाह, तनप्रीत सहित बड़ी संख्या में सदस्य सक्रिय हैं।

क्लब ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे 24 अगस्त को परिवार सहित कार्यक्रम में पहुँचे, वरिष्ठजनों का उत्साहवर्धन करें और स्थानीय संस्कृति-परंपरा को सशक्त बनाने में सहभागिता निभाएँ।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

लेक सिटी वेलफेयर क्लब 24 अगस्त को करेगा सांस्कृतिक व सम्मान समा…

लेक सिटी वेलफेयर क्लब 24 अगस्त को करेगा सांस्कृतिक व सम्मान समारोह नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक अध्यक्ष आभा शाह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक …

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

हाईकोर्ट परिसर 500 मीटर तक धारा 163 लागू, जुलूस-सभा पर रोक

हाईकोर्ट परिसर 500 मीटर तक धारा 163 लागू, जुलूस-सभा पर रोक नैनीताल हाईकोर्ट के बाहर निषेधाज्ञा, हथियार-बैनर लाना मना जिला पंचायत चुनाव याचिका पर सुन…

खबर पढ़ें