by Ganesh_Kandpal
May 12, 2024, 8:35 p.m.
[
451 |
0
|
0
]
<<See All News
मदर्स डे के दौरान नैनीताल बैंक के सहयोग से लेट सिटी वेलफेयर का द्वारा गोवर्धन हॉल मल्लीताल नैनीताल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर 15 संघर्षशील महिलाओं को क्लब द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के उपरांत विमला तिवारी ने सुपर मॉम का खिताब अपने नाम किया, जबकि स्वाति जैन ने श्रीमती गॉर्जियस का, गीता नैनवाल ने मिसेज ब्यूटीफुल का, ऊषा भट्ट ने मिसेज इंटेलीजेंट का, आशा जोशी ने मिसेज हंसल सहित गुलशीन, सुमन पंत ने सांत्वना पुरस्कार जीता।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब की सदस्य विनीता पाण्डे, रानी साह, कविता त्रिपाठी, ज्योति ढौंडियाल, प्रेमा अधिकारी, दीपा पाण्डे द्वारा स्वागत गीत से किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में महिलाओं को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि नैनीताल की लोकप्रिय विधायक सरिता आर्या ने सभी को शुभकामना देते हुए समाज को एक संदेश देते हुए कहा की सभी अपने बुजुर्गों से इतना प्रेम स्नेह करें जिसे कि समाज में विरुद्ध आसन जैसी व्यवस्थाएं ना करी पड़े।
विशिष्ट अतिथि के रूप में नैनीताल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक पवन कुमार चौधरी ने क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नैनीताल बैंक क्लब के साथ अगले वर्ष और भव्य कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में केनरा बैंक की प्रबंधक प्राची आर्या उपस्थित थीं।
क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढोंडियाल ने कहा कि मां शब्द को परिभाषित नहीं किया जा सकता सिर्फ महसूस किया जा सकता है।
क्लब की सचिव दीपा पाण्डे ने महिलाओं के त्याग एवम समर्पण को पहचान एवम सम्मान दिये जाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति, तनप्रीत कौर ने किया। इस अवसर पर संस्थापक संरक्षक हेमा भट्ट, कोर्डिनेटर रानी साह, संरक्षक मीनू बुधलाकोटी, जीवंती भट्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिता साह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सीमा सेठ, कविता गंगोला, उप सचिव तनू सिंह, कोषाध्यक्ष कविता त्रिपाठी, सहित रेखा पंत, अमिता शेरवानी, आभा साह, संगीता श्रीवास्तव, रमा तिवारी, मधुमिता, नीरू साह, सरिता त्रिपाठी, जया वर्मा, सहित
आयोजन को सफल बनाने में लेक सिटी वेलफेयर क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढोंडियाल, सचिव दीपा पांडे, कार्यक्रम संयोजक तनप्रीत कौर, सह संयोजक रमा भट्ट, दया कुंवर ने योगदान दिया।
मदर्स डे पर सैंट जोन्स पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा दी गयी प्रस्तुति "मेरी मां" को विशेष पुरस्कार दिया गया। साथ ही रश्मि सिराला, हीरा नयाल, रजनी चौधरी द्वारा प्रस्तुत नाटिका आकर्षण का केंद्र रही, साथ ही प्रगति जैन द्वारा जीजा बाई पर प्रस्तुत नृत्य नाटिका सराहनीय रही।
"बोल पहचानो" वाली दमसराज की युगल प्रतियोगिता में चारू चौधरी एवम पवन चौधरी, रानी साह एवम मीनाक्षी कीर्ति, जीवंती भट्ट एवम ज्योति वर्मा, विनीता पाण्डे एवम कविता त्रिपाठी, कंचन जोशी एवम लीला राज, सीमा सेठ एवम गीता साह, ज्योति भट्ट एवम गीता नैनवाल, दीपा पांडे एवम हिमांशु पाण्डे, ज्योति ढौंडियाल एवम तनप्रीत ने पुरस्कार प्राप्त किये।
जिला आबकारी अधिकारी एन आर जोशी ने लोगों की शिकायत मिलने पर बताया कि कुछ मदिरा अनुज्ञापियों द्वारा मदिरा की बोतलों में अंकित मूल्य से अधिक धनराशि ली जा र…
खबर पढ़ेंरविवार को राजभवन गोल्फ कोर्स, नैनीताल में आयोजित गर्वनर्स कप इंटर स्कूल गोल्फ टूर्नामेंट–2024 में सेंट जोसेफ कॉलेज लड़कों की कैटेगरी में ओवरऑल विजेता रहा और …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.