by Ganesh_Kandpal
March 10, 2024, 6:40 p.m.
[
583 |
0
|
0
]
<<See All News
काहे भिगोया मेरा चीर कन्हैया तुझे जाने न दूंगी
संस्कृति विभाग उत्तराखंड के सहयोग से
नगर की प्रमुख सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था लेक सिटी वेलफेयर क्लब की ओर से रविवार को महिला होली समारोह का विशेष आयोजन किया गया ।समारोह के दौरान एक और जहां महिलाओं ने एक दूसरे पर अबीर गुलाल लगाकर होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया वहीं दूसरी ओर संस्कृति और साहित्य को समर्पित उत्तराखंड की पांच महिला होलियारों को सम्मानित किया गया। जिसमें देहरादून से लक्ष्मी अग्रवाल रामनगर से अमिता लोहनी अल्मोड़ा से शीला पंत और नैनीताल से मंजू रौतेला और क्लब की सदस्य लीला जोशी को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व क्लब के सदस्यों द्वारा होली गायन की शुरुआत गणेश वंदना से की गई । अल्मोड़ा से आई लोक गायिका लता पांडे जी द्वारा आओ आओ ऋतुराज खेले होली से शुरुआत की गई। समूह की महिलाओं ने काहे भिगोया मेरा चीर कन्हैया तुझे जाने ना दूंगी ,ऐसी बंसी बजाई घनश्याम ने, होली खेलने कैसे जाऊं सखी री, होली गीत पर जमकर नृत्य किया। समारोह के मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह द्वारा महिलाओं को सम्मानित किया गया क्लब के द्वारा सामाजिक क्षेत्र में व सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए किया जा रहे कार्यों की उप जिलाधिकारी महोदय ने प्रशंसा की ।इस अवसर पर राजीव लोचन शाह जी द्वारा क्लब के द्वारा संस्कृति को बचाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की ।इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी , सचिव रमा भट्ट ,कार्यक्रम संयोजक दीपा पांडे सहसंयोजक हेमा भट्ट जी अमिता साह , रानी साह ,जीवंती भट्ट, सीमा सेठ,आभा साह कविता त्रिपाठी, रमा तिवारी ,जी दीपिका बिनवाल, प्रेमाधिकारी सोनू शाह, प्रगति जैन, तनु सिंह सविता कुलोरा, कंचन जोशी, दया कुंवर, गीता साह, पल्लवी गहतोड़ी ,सरिता त्रिपाठी, कविता त्रिपाठी ,कविता गंगोला ,संगीता श्रीवास्तव, अमिता साह, शालिनी नेगी आदि उपस्थित थे
आज डीएसए मैदान नैनीताल में स्वर्गीय एन के आर्या मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित एवं केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित स्व. एन के आर्या मेमोरियल क्रिके…
खबर पढ़ेंकाठगोदाम रोडवेज बस टर्मिनल, आरटीओ कार्यालय व अन्य कार्यों के 778.14 करोड़ के शिलान्यास व लोकार्पण के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाशिवरात्…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.