by Ganesh_Kandpal
Oct. 12, 2023, 7:08 p.m.
[
153 |
0
|
0
]
<<See All News
लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित स्वर्गीय चंद्रशेखर शाह की स्मृति में आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन सी आर एस टी कॉलेज के सभागार में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का विषय समान नागरिक संहिता देश के लिए वरदान या अभिशाप रखा गया था। प्रतियोगिता का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ती अमिता शाह जी द्वारा अपने पति स्वर्गीय चंद्रशेखर शाह की स्मृति में रखा गया ।प्रतियोगिता में नगर के 16 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता के पक्ष में मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर की चयनिका दुमका में प्रथम स्थान पार्वती प्रेमा जगाती के रक्षित कर्नाटक ने द्वितीय स्थान भारतीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल की तिलक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जबकि सांत्वना पुरस्कार भावना आर्य मोहनलाल साहब बालिका हिंदी, अर्पित पांडे भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ,पब्लिक स्कूल काव्य जोशी सरस्वती शिशु मंदिर, कमल सिंह बिष्ट को दिया गया। विपक्ष में श्रेयांश सरस्वती विहार प्रेमा जगती को प्रथम पुरस्कार ,ख्याति बिष्ट मोहनलाल सब बाल विद्या मंदिर द्वितीय पुरस्कार, श्वेता आर्य बालिका मोहनलाल शाह को तृतीय, पुरस्कार दिया गया सांत्वना पुरस्कार में आशुतोष चौधरी सेंट जेवियर, हर्षजीत लांग व्यू पब्लिक स्कूल, साहिल ,भारतीय सहित सैनिक विद्यालय ,आरती आर्य सरस्वती शिशु मंदिर आकाश, निशांत को दिया गया।इस अवसर पर भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विशन सिंह मेहता जी व मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य अनुपमा शाह को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सी आर एस टी के प्रधानाचार्य मनोज पांडे,श्री विशन सिंह मेहता जी ,अशोक शाह जी, जगमोहन विष्ट आदि उपस्थित रहे। निर्णय की भूमिका में गिरीश रंजन तिवारी अच्युत कुमार ,रेखा तिरवेदी रहे।इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक रानी शाह अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी, सचिव रमा भट्ट, हेमा भट्ट, जीवन्ती भट्ट, विनीता पांडे, सीमा सेठ, संगीता श्रीवास्तव, रेखा पंत, दीपिका बिनवाल, प्रेमा अधिकारी, कंचन जोशी, सोनू साह, तन्नू सिंह, लीला राज, ज्योति ढौंडियाल, मंजू बिष्ट,आभा साह, आशा पाण्डे, तुसी, सरिता तिरपाठी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दीपा पांडे द्वारा किया गया।
नैनीताल रात्रि माल रोड में तेज स्पीड से जा रही मोटरसाइकिल बिजली के पोल से रात्रि में टकरा गई । बाईक में सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे…
खबर पढ़ेंप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को भारत की आध्यात्मिक भूमि आदि कैलाश पहुंचे। यहां शिव मंदिर में पूजा करते हुए प्रधानमंत्री ने आदि कैलाश के विराट दर्श…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.