by Ganesh_Kandpal
June 23, 2025, 4:11 p.m.
[
388 |
0
|
0
]
<<See All News
लेक सिटी क्लब ने बीडी पांडे अस्पताल में आयोजित किया विशाल रक्तदान शिविर
पिता-पुत्र और मां-बेटी की जोड़ी बनी प्रेरणा, 40 लोगों ने किया रक्तदान
नैनीताल, 23 जून।
लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा बीडी पांडे अस्पताल में सोमवार को एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती खेतवाल एवं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक श्रीमती द्रौपदी गर्बियाल संयुक्त रूप से किया।
रक्तदान शिविर की शुरुआत एक विशेष प्रेरणास्पद पहल के साथ हुई, जिसमें पिता-पुत्र की जोड़ी कमल कुमार और आकाश कुमार तथा मां-बेटी भारती साह और गर्वित्त शाह ने रक्तदान कर अन्य लोगों को भी प्रेरित किया।
शिविर में दिव्या शाह, रक्षिता ढोंडियाल, बबीता शाह, मुन्ना जोशी, निशांत पेंत, जितेंद्र भट्ट, दानिश, आयुष, ललित मेहता, जनक बिष्ट, भुवन भट्ट, सिद्धार्थ कुंवर, मीनाक्षी, करण सती, प्रमोद कुमार, गंगा सिंह, जिया चौधरी, भावना बिष्ट, तुषार गंगोला, चेतना शाह, दक्ष सिंह, अतुल भगत, मनीष बिष्ट और हर्षित अधिकारी समेत कुल 40 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जबकि 35 लोगों ने रक्त परीक्षण कराया।
पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती खेतवाल ने क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि लेक सिटी क्लब सामाजिक सरोकारों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता आया है। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक द्रौपदी गर्बियाल ने रक्तदान को जीवनदान बताते हुए कहा कि एक यूनिट रक्त से किसी की जान बचाई जा सकती है।
क्लब की अध्यक्ष आभा शाह ने बताया कि क्लब पिछले 15 वर्षों से रक्तदान शिविरों का आयोजन करता आ रहा है और नगरवासियों की हर संभव मदद के लिए सदैव तत्पर रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता हो तो वह क्लब से संपर्क कर सकता है।
कार्यक्रम की संयोजक नीलम गुप्ता ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रानी शाह, मीनाक्षी कीर्ति, दीपा पांडे, रमा भट्ट, दया कुंवर, विनीता पांडे, तनु सिंह, जया वर्मा, प्रेमा अधिकारी, दीपिका, अमिता शाह बिनवाल, जीवंती भट्ट, मीनू बुढलाकोटी , वंदना जोशी, भावना शाह, ज्योति ढोंडियाल, रेखा पंत, रेखा जोशी, प्रगति जैन और खट्टी बिष्ट रमा तिवारी और कविता त्रिपाठी गीता साह आदि सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का संचालन भी संयोजक नीलम गुप्ता द्वारा किया गया।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर भाजपा का कार्यक्रम आयोजित महापौर गजराज बिष्ट और विधायक सरिता आर्या ने रखे विचार, कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि नैन…
खबर पढ़ेंउत्तराखंड पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट की रोक नैनीताल, 23 जून। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों पर फिलहाल रोक लगा दी है। कोर्ट ने माना कि सरक…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.