by Ganesh_Kandpal
Dec. 1, 2024, 10:35 a.m.
[
565 |
0
|
0
]
<<See All News
पागल जिमखाना: 15 दिसंबर को डीएसए मैदान में रोमांचक आयोजन
लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित पागल जिमखाना इस वर्ष का प्रमुख आकर्षण होगा। यह आयोजन 15 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से डीएसए मैदान, नैनीताल में किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम संयोजक मीनाक्षी कीर्ति की अध्यक्षता में न्यू क्लब में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में शहर के प्रबुद्ध जनों और क्लब सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सुझाव दिए। सभी ने इस ऐतिहासिक आयोजन को समुदाय के आपसी मेलजोल और मनोरंजन का उत्कृष्ट माध्यम बताया।
कार्यक्रम में शामिल होंगी ये रोचक प्रतियोगिताएं
इस आयोजन में बच्चों, युवाओं और महिलाओं के लिए मनोरंजन और प्रतियोगिताओं की भरमार होगी। इसमें शामिल प्रमुख गतिविधियां हैं:
• बोरा रेस
• मोमबत्ती रेस
• म्यूजिकल चेयर रेस
• खजाना ढूंढो
• चम्मच रेस
• सुई-धागा रेस
• महिलाओं की रस्सी खींच
• पति-पत्नी रेस
• स्लो मोटरसाइकिल रेस
• धुन पहचानो
इसके अलावा दर्शकों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।
मुख्य अतिथि और विशेष आमंत्रण
इस विशेष आयोजन के लिए केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा और सांसद अजय भट्ट को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रवक्ता मनोज बिष्ट ने पागल जिमखाना जैसे 100 साल पुराने आयोजन की सराहना करते हुए इसे सामुदायिक जुड़ाव का उत्कृष्ट प्रयास बताया। डीएसए के देवेंद्र लाल शाह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से आपसी मेलजोल बढ़ता है।
पंकज बरगली ने कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर जोर दिया, जबकि नासिर हुसैन ने सुझाव दिया कि इसके लिए नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जाए।
बैठक में क्लब के कई सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रगति जैन, आशीष बजाज, आनंद बिष्ट, भगवत रावत, शैलेश बिष्ट, हरीश जोशी, रितेश सागर, दीप कुंवर, नीरज डाला कोटी, सुनील कुमार, केसर सिंह, प्रदीप पांडे, खजान डंगवाल, सीमा सेठ, सरिता त्रिपाठी, अमिता शाह, और ज्योति वर्मा प्रमुख थे।
कार्यक्रम का संचालन संतोष साह ने किया।
यह आयोजन शहरवासियों के लिए पूरे वर्ष का सबसे बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम होगा, जिसमें भागीदारी और दर्शकों के लिए मनोरंजन के कई अनोखे अवसर होंगे। पागल जिमखाना न केवल पारंपरिक खेलों का उत्सव है, बल्कि यह एक ऐसा मंच है, जो समुदाय के आपसी जुड़ाव को और मजबूत बनाता है।
नैनीताल में टैक्सी बाइक संचालन होगा नियंत्रित, SOP होगी तैयार हल्द्वानी, जिलाधिकारी वंदना ने शनिवार देर शाम जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में …
खबर पढ़ेंLPG सिलेंडर हुआ महंगा: कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में ₹16.50 की बढ़ोतरी सुबह-सुबह महंगाई ने एक और झटका दिया है। आज से कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमत …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.