by Ganesh_Kandpal
Nov. 18, 2024, 7:31 p.m.
[
46 |
0
|
0
]
<<See All News
अल्मोड़ा-बग्वाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग-109 पर यातायात प्रतिबंध का आदेश
दिनांक: 18 नवंबर 2024
अधिशासी अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग, खंड-राजकीय द्वारा सूचना दी गई है कि किमी-56 क्वारब 200 मीटर आगे भूमि धंसाव क्षेत्र (Landslide Zone) के अंतर्गत सड़क सुधार कार्य किया जाएगा। इस कारण, अल्मोड़ा-बग्वाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग-109 पर यातायात 19 नवंबर 2024 से 25 नवंबर 2024 तक निम्नलिखित समय पर प्रतिबंधित रहेगा:
यातायात प्रतिबंध का समय:
• प्रारंभ: रात्रि 9:00 बजे
• समाप्ति: सुबह 6:00 बजे
वैकल्पिक मार्ग:
1. अल्मोड़ा-बिशनगढ़-रहड़खान मोटर मार्ग (राज्य मार्ग-13)
2. बैरस-पनुवानौला मोटर मार्ग (राज्य मार्ग-14)
अन्य निर्देश:
1. प्रतिबंध के दौरान केवल चिकित्सकीय आपातकालीन वाहनों और आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहनों को ही छूट दी जाएगी।
2. यात्रीगण वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
3. यदि किसी अन्य वाहन को प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करते हुए पाया गया, तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
नैनीताल। मानसखंड योजना के तहत नगर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री मां नयना देवी मंदिर के सौन्दर्गीकरण का योजना कार्य इन दिनों लोनिवि की ओर प्रारम्भ कर दिया है। …
खबर पढ़ेंयूट्यूबर से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार: पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना उत्तराखंड के हल्द्वानी में यूट्यूबर सौरभ जोशी से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांग…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.