कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक की ३९ वी़ वार्षिक बैठक का आयोजन

by Ganesh_Kandpal

Nov. 29, 2021, 6:20 p.m. [ 402 | 0 | 1 ]
<<See All News



कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक के अध्यक्ष विनय शाह के नेतृत्व में सोमवार को नैनीताल क्लब में कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक की 39 वीं वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान बैठक में अध्यक्ष विनय शाह ने बताया की 31 मार्च 2021 को बैंक की अंश पूंजी 42.61 करोड़ और कुल व्यवसाई 3230.72 करोड़ का रहा जबकि कुल जमा 20 60.12 करोड़ रहा और कुल ऋण 1170. 60 करोड़ रहा। वहीं बैंक का ऋण जमा अनुपात 56.82% और कुल लाभ 15.30 करोड़ रहा जो पिछले वर्ष के अनुरूप 1.70 करोड़ अधिक है और बैंक की पूंजी पर्याप्तता अनुपात 9% के सापेक्ष 17.40 रहा बैंक के सचिव व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षय शाह द्वारा सभी प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि बैंक के द्वारा प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र का कुल 78 .26% वितरित किया गया था और बैंक का व्यवसाय 1009.60 लाख रहा बैंक का एकल एनपीए कुशल एनपीए प्रबंधन के फलस्वरूप कुल ऋण 31.4% रहा व शुद्ध एनपीए शून्य रहा।
इसके साथ ही एजीएम बैठक में वर्ष 2020 -21 में सर्वश्रेष्ठ व्यवसाय करने वाली काशीपुर शाखा के प्रबंधक हरीश कुमार बिष्ट को अध्यक्ष विनय शाह द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही एनपीए खाता पर सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन करने पर बाजपुर की ट्रांसपोर्ट नगर शाखा प्रबंधक सुधांशु साह और बाजपुर शाखा प्रबंधक भास्कर साह को भी सम्मानित किया गया।
वहीं वर्ष 2020-21 में सर्वश्रेष्ठ व्यवसायिक प्रदर्शन करने वाली शाखा ट्रांसपोर्ट नगर हल्द्वानी की शाखा रही।

इस मौके पर बैठक में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शाह, विमल साह,राजेश जोशी,दिनेश चंद्र जोशी ,अतुल साह,गिरीश पाठक,रघु राज़सिंह, प्रभात कुमार चौधरी, अमित कुमार गर्ग, सुभाष कुमार, , संगीता शाह, केदार पलड़िया, राजीव चंद्र गुप्ता, शैलेंद्र पंत, सरिता सिंह गंगोला, सुषमा, गोविंद राम रतूडी, भुवन चंद शर्मा, नवीन अरोड़ा, भारत लाल साह, मनोज शाह, महावीर सिंह, लीला जोशी, प्रेम प्रकाश, घनश्याम लाल शाह, राजीव लोचन शाह, दीपक शाह, सहित दर्जनों प्रतिनिधि मौजूद थे।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

भाजपा क़ो झटका,भीमतालके ब्लॉक प्रमुख और भवाली के चेयरमैन दलबल …

कांग्रेस ने आज भारतीय जनता पार्टी को तगङा झटका दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व नैनीताल के निवर्तमान विधायक संजीव आर्य क…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

नैनीताल कीं नैनिका बनी नौसेना में सब लेफ़्टिनेंट

नैनीताल की बेटी नैनिका रौतेला केरला में स्थित नौसेना अकादमी एझिमाला में शुक्रवार को आयोजित पासिंग आउट परेड का हिस्सा बन प्रदेश व नैनीताल शहर का मान बढ़ाया…

खबर पढ़ें