by Ganesh_Kandpal
Oct. 20, 2023, 5:34 p.m.
[
446 |
0
|
0
]
<<See All News
डीएसबी परिसर द्वारा आयोजित कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फ़ुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता का आज डीएसए मैदान में शुभारंभ हुआ जिसमें प्रतियोगिता के छह मैच मैच आज ही ले गये प्रथम मुक़ाबला एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी तथा पाल कॉलेज हल्द्वानी के मध्य खेला गया जिसमें एमबीपीजी कॉलेज में पाल कॉलेज को 1-0 से हराया आज का दूसरा मुक़ाबला DSB परिसर नैनीताल ने पी जी कॉलेज काशीपुर के मध्य खेला गया जिसमें DSB परिसर नैनीताल ने काशीपुर को 3-1 से हराया प्रतियोगता का तीसरा मुक़ाबला रुदपुर व बाजपुर के मध्य खेला गया इसमें रुद्रपुर ने बाजपुर को 5-0 से हराया चौथा मैच पी जी कॉलेज रामनगर तथा PG कॉलेज खटीमा के मध्य खेला गया जिसमें रामनगर ने खटीमा को 3-0 से हराया इस प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफ़ाइनल DSB परिसर नैनीताल तथा रुद्रपुर के मध्य खेला गया इसमें DSB ने रुद्रपुर को 1-0 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया इसी क्रम में द्वितीय सेमीफ़ाइनल रामनगर तथा MBPG कॉलेज हल्द्वानी के मध्य खेला गया जिसमें रामनगर ने MBPG कॉलेज को 3-0 से शिकस्त देकर फ़ाइनल में प्रवेश किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायिका श्रीमती सरिता आर्य जी थी इसके अतिरिक्त अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफ़ेसर संजय पंत प्रोफ़ेसर ललित तिवारी प्रोफ़ेसर डी एस बिसट ,डॉक्टर संतोष कुमार श्री अनिल गड़ियाँ जी श्री पवन बेस्ट सुरेंद्र सिंह जी राजेश कुमार जी सौरभ रावत अपूर्व बेस्ट देवेंद्र सिंह बोरा मंडल जी सुनील कुमार अनिता रावत जितेंद्र सिंह बेस्ट आदि उपस्थित थे
रामसेवक सभा मल्लीताल में षष्टी दिवस को पूर्व डीएसए महासचिव डा घनश्याम लाल साह और एडवोकेट राजीव बिष्ट ने संयुक्त रूप से रामलीला का उद्घाटन किया। कोरस ,सीता …
खबर पढ़ेंदेहरादून के करनपुर स्थित डीएवी कॉलेज की पीछे की दीवार बृहस्पतिवार की रात अचानक भरभरा कर गिर गई। कालेज के आसपास घूम रहे भाई-बहन इसकी चपेट में आ गएहादसे …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.