जीवन को सतत विकास के क्रम रखने के लिए में जैव विविधता की जरूरत : प्रो ललित तिवारी

by Ganesh_Kandpal

June 28, 2024, 8:57 p.m. [ 183 | 0 | 0 ]
<<See All News



कुमाऊं विश्वविधालय के निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रो ललित तिवारी ने आज ऑनलाइन माध्यम से यूजीसी एमएमटीटी सी कुमाऊं विश्वविधालय द्वारा आयोजित फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम में दो व्याख्यान दिए । प्रो तिवारी ने कहा की जीवन को सतत विकास के क्रम रखने के लिए में जैव विविधता की जरूरत है इसलिए इनका संरक्षण करना अनिवार्य है । इस वर्ष ताप मान का 52 डिग्री और नैनीताल में 35 डिग्री तक पहुंचा प्रकृति के अनियमित दोहन का परिणाम है । प्रो तिवारी ने कहा की मानव का पूरा जीवन पौधो पर ही आधारित है और इनका संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है । इस वर्ष की जैव विविधता दिवस तथा पर्यावरण दिवस की थीम बी आ पार्ट ऑफ प्लान तथा अवर लैंड अवर फ्यूचर पर मानव को मिलकर काम करना होगा ।प्रो तिवारी ने बताया की 22530 प्रजातियां आज एंडेंजर ही गई है जबकि विश्व कई देशों में जैव विविधता 5 से 25 प्रतिसत जीडीपी का निर्माण करती है । प्री तिवारी ने यह भी बताया की 3000 बीसी से हम औषधीय पौधों की खेती करते आ रहे है सुषसुत्र संहिता में सबसे पहले 700 औषधीय पौधे 64 प्रिपरेशन प्राकृतिक संपदा तथा 57 प्रिपरेशन जीव जंतु का उल्लखे मिलता है । अभी भी 60प्रतिसत से उपर औसधिय पौधे जंगल से लिए जा रहे है इनकी खेती की जानी चाहिए। प्रो तिवारी ने नीम ,तुलसी ,ब्रांगराज ,अदरक, आमला,ब्राह्मी ,लैवेंडर,लौंग ,इलायची,कालीमिर्च ,हल्दी ,पान पत्ता, ईसबगोल, सर्पगंद,बेलड़ोना , सिनकोना ,सफेद मूसली ,अश्वगंधा ,गृतकुमारि, के गुणो की जानकारी दी तथा कहा की विश्व में 52885 मेडिसिनल पौधे है तथा उत्तराखंड के 701 में से 250 क्रूड ड्रग पौधे है जिनका व्यापार होता है । उन्होंने कूट , अतीश , सहित अन्य पौधो की जानकारी भी दी । उन्होंने कहा की पौधे ही औसधिओ का स्तोत्र है । विश्व के हर मानव को वर्ष में एक पौधा लगाना होगा जिससे हम प्रकृति संरक्षण की तरफ कदम बड़ा सके । व्याख्यान में डॉक्टर अरुज,डॉक्टर अनिता ,डॉक्टर नईम,डॉक्टर गुप्ता सहित 95प्रतिभागी सहायक प्राध्यापक शामिल रहे।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने की काठगोदाम - हल्द्वानी से…

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर काठगोदा…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

हल्द्वानी शहर वासियों को जल्द ही गैस पाईप लाईन के द्वारा गैस उप…

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण 22 वीं बोर्ड बैठक अध्यक्ष/आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में सर्किट हाउस काठगोदाम में सम्पन्न हुई। बोर्ड बैठक में हिन्दुस्तान कॉर्प…

खबर पढ़ें