by Ganesh_Kandpal
Aug. 22, 2024, 11:23 a.m.
[
49 |
0
|
0
]
<<See All News
**नैनीताल:**
डीएसबी परिसर के ए. एन. सिंह सभागार में आज कुलपति प्रॉफ दीवान सिंह रावत ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों को संबोधित किया। कुलपति ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए सभी से उन्होंने जोर देकर कहा कि बेहतर शोध पूरे विश्व को नई दिशा दिखाता है और विश्वविद्यालय में शोध हेतु एक कॉरपस फंड भी बनाया गया है।
प्रॉफ रावत ने बताया कि विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय के माध्यम से विद्यार्थी वैश्विक ज्ञान से परिचित हो रहे हैं। इस अवसर पर डॉक्टर संतोष कुमार को विद्यार्थियों को बैडमिंटन में प्रथम स्थान तथा क्रॉस कंट्री महिला में द्वितीय स्थान इंटरकॉलजिएट टूर्नामेंट कुमाऊं यूनिवर्सिटी जीतने पर बधाई दी गई।
प्रॉफ नीता बोरा शर्मा, निदेशक डीएसबी ने पुष्प गुच्छ देकर कुलपति का स्वागत किया, जबकि डीएसडब्ल्यू प्रॉफ संजय पंत ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय के निदेशक प्रॉफ ललित तिवारी ने किया।
संवाद कार्यक्रम में प्रॉफ जीत राम, प्रॉफ चित्रा पांडे, प्रॉफ एम.एस. मावड़ी, प्रॉफ रजनीश पांडे, प्रॉफ आर.सी. जोशी, प्रॉफ एम.सी. जोशी, प्रॉफ राजीव उपाध्याय, प्रॉफ हरीश बिष्ट, प्रॉफ सुषमा टम्टा, प्रॉफ नीलू लोधियाल, प्रॉफ गीता तिवारी, प्रॉफ चंद्रकला रावत, प्रॉफ आशीष तिवारी, डॉक्टर विजय कुमार, डॉक्टर शशि पांडे, डॉक्टर हर्ष चौहान, डॉक्टर नवीन पांडे, डॉक्टर दीपिका पंत, डॉक्टर नंदन सिंह बिष्ट सहित अतुल कुमार, गजेंद्र प्रसाद, गणेश बिष्ट, पीसी गुरुरानी, बृजेश जोशी, संजय बहुगुणा, जगदीश पपने, डीएस बिष्ट, राधा, कुंदन, रितेश आदि उपस्थित रहे।
इससे पूर्व, आज निदेशक प्रॉफ नीता बोरा शर्मा के जन्मदिन पर कुलपति प्रॉफ रावत ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया। इस अवसर पर कूटा द्वारा केक काटा गया और मिठाई बांटी गई।
हल्द्वानी, 22 अगस्त 2024 - हल्द्वानी शहर को पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए और अधिक आकर्षक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। कुमाऊं के प्रवेश द्…
खबर पढ़ें**नैनीताल, उत्तराखंड उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा के नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.