भारतीय शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम में सरोद वादन ने मोहा मन, विद्यार्थियों ने लिया संगीत का आनंद

by Ganesh_Kandpal

Feb. 10, 2025, 7:23 p.m. [ 524 | 0 | 0 ]
<<See All News



भारतीय शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम में सरोद वादन ने मोहा मन, विद्यार्थियों ने लिया संगीत का आनंद

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल के संगीत विभाग में “भारतीय शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम श्रृंखला” के चतुर्थ अध्याय का आयोजन किया गया। इस आयोजन को विभागाध्यक्ष डॉ. गगनदीप होठी (A-Grade आर्टिस्ट) द्वारा “के०यू० आई०एफ़०आर०” प्रोजेक्ट के अंतर्गत आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हल्द्वानी के सुविख्यात सरोद वादक श्री स्मित तिवारी ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

शास्त्रीय रागों की सुरम्य प्रस्तुति

वर्ष 2015 में संगीत नाटक अकादमी द्वारा “उस्ताद बिस्मिल्लाह ख़ान युवा पुरस्कार” से सम्मानित श्री स्मित तिवारी ने सबसे पहले राग जौनपुरी की प्रस्तुति दी। इसके बाद उन्होंने राग हेमंत में दो रचनाएँ प्रस्तुत कीं और अपने वादन का समापन राग सिंधु भैरवी से किया। उनके वादन में गायकी और मैहर घराने की विशेषताएँ स्पष्ट रूप से झलक रही थीं।

तबले की बेहतरीन संगत

कार्यक्रम में तबला संगत हल्द्वानी के उभरते तबला वादक एवं डीएसबी परिसर के संगीत विभाग के भूतपूर्व छात्र श्री लोकेश जोशी ने की। उनकी कुशल संगत ने सरोद वादन को और भी प्रभावशाली बना दिया।

मुख्य अतिथि ने संगीत और पर्यावरण के संबंध पर डाली रोशनी

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष एवं निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रो. ललित तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि “संगीत, सामवेद में उल्लिखित है और यह शिव एवं सरस्वती का वरदान है। यह न केवल मानसिक शांति देता है, बल्कि पर्यावरण और पौधों से भी इसका गहरा संबंध है।”

संगीत विभागाध्यक्ष का वक्तव्य

डॉ. गगनदीप होठी ने बताया कि “भारतीय शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम श्रृंखला” का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को शास्त्रीय संगीत परंपरा से परिचित कराना और भारतीय संस्कृति से जोड़ना है।

कलाकारों को मिला सम्मान

कलाकारों और मुख्य अतिथि का सम्मान बीएफए पाठ्यक्रम की छात्रा खुशी उप्रेती द्वारा बनाए गए स्केच पोर्ट्रेट भेंट कर किया गया।

छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी और विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से प्रो. पदम सिंह बिष्ट, प्रो. संजय पंत, प्रो. हरीश सिंह बिष्ट, प्रो. ज्योति जोशी, प्रो. संजय घिल्डियाल, प्रो. शिरीष मौर्य, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. अनिल बिष्ट, श्री दिनेश डंडरियाल, श्री योगेश वर्मा, श्रीमती गीता वर्मा, डॉ. लज्जा भट्ट, डॉ. कपिल खुलबे, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. दीपक कुमार सहित 100 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन मुख्य परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा के आशीर्वचनों से हुआ।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Ad Loading...
Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

नैनीताल में नाबालिग चला रहे थे किराए की स्कूटी, पुलिस ने किय…

नैनीताल में नाबालिगों के वाहन चलाने पर सख्ती, वाहन स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नैनीताल, 10 फरवरी 2025: सरोवर नगरी नैनीताल में सड़क सुरक्षा अभियान के तह…

खबर पढ़ें
Card image cap Accident

थल-डीडीहाट मार्ग पर कार खाई में गिरी, दो दोस्तों की मौत

थल-डीडीहाट मार्ग पर कार खाई में गिरी, दो दोस्तों की मौत पिथौरागढ़ जिले के थल-डीडीहाट सड़क पर सफेद घाटी में पंत्याली के पास एक सेंट्रो कार 200 मीटर गहरी …

खबर पढ़ें