by Ganesh_Kandpal
July 5, 2024, 4:10 p.m.
[
340 |
0
|
0
]
<<See All News
डॉक्टर शेर सिंह सामंत रॉयल सोसाइटी ऑफ बायोलॉजी लंदन के फेलो बने हैं इस आशय का प्रमाण पत्र चीफ एक्जीक्यूटिव मार्क डाउन ने जारी किया है । फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेस नासी फेलो डॉक्टर सामंत जीबी पंत संस्थान में वैज्ञानिक के बाद कुलु के इंचार्ज वैज्ञानिक रहे तथा हिमालयन एफ र आई शिमला के निदेशक तथा वर्तमान में यूकेस्ट के साइंटिस्ट एमिरेट्स है तथा मानस खंड साइंस सेंटर अल्मोड़ा में कार्य कर रहे है। फेलो ऑफ लिनियन सोसाइटी लन्दन डॉक्टर सामंत टैक्सोनॉमी ,फॉरेस्ट इकोलॉजी ,बायोडायवर्सिटी संरक्षण एवं प्रबंधन ,हैबिटेट इकोलॉजी तथा हिमालयन फ्लोरिस्टिक एवं मेडिसिनल प्लांट्स के एक्सपर्ट है ।कुमाऊं यूनिवर्सिटी एलुमनी सेल के उपाध्यक्ष ,डॉक्टर वाई पीएस पांगती रिसर्च फाउंडेशन के उपाध्यक्ष है। डॉक्टर सामंत के निर्देशन में 32 विद्यार्थी पीएचडी कर चुके है ।डॉक्टर सामंत के 360 पेपर अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके है ,15 पुस्तके ,130 बुकलेट तथा 40 प्रोजेक्ट रिपोर्ट लिख चुके है डॉक्टर सामंत प्लांट्स के कई नई प्रजातियां विश्व के लिए खोज चुके है । कुमाऊं यूनिवर्सिटी के डीएसबी परिसर से एम् एस सी ,पीएचडी , डीएससी किए डॉक्टर सामंत इंग्लैंड ,चीन ,स्विटजरलैंड ,नेपाल अकादमी कार्यों के लिए जा चुके है । 8 ट्रेनिंग कोर्स करा चुके ,2 एक्सपीडिशन में जा चुके तथा 80 से ज्यादा सेमिनार करा चुके , है । डॉक्टर सामंत फेलो ऑफ एथनोबोटनी तथा पी एन मेहरा अवार्ड , एस पी विज अवार्ड,,सीड अवार्ड , केयर हिमालय अवार्ड ,राजभाषा शील्ड ,ग्रीन मैप्पल फाउंडेशन अवार्ड , आई सी एफर ई अवार्ड से सम्मानित किए जा चुके है ।उनकी उपलब्धि पर डॉक्टर बीएस कालाकोटी , प्रॉफ जीएस रावत,डॉक्टर जीसी जोशी ,प्रॉफ ललित तिवारी ,डॉक्टर मीना पांडेय,,डॉक्टर गोकुल सत्याल ,डॉक्टर श्रीकर पंत ,डॉक्टर मनोहर लाल सहित कूटा अध्यक्ष एवं महासचिव डॉक्टर विजय कुमार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 06.07.24 को प्रातः 09:30 बजे से 13:00 बजे तक नारीमन चौराहा काठगोदाम के समीप खतरनाक स्थिति में खड़े अवशेष पेड़ों…
खबर पढ़ेंनैनीताल की ठंडी सड़क में पाषाण देवी मंदिर के आसपास लेपर्ड के बच्चों का खेलते हुए और गुफा के अंदर-बाहर आते-जाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वजह से …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.