by Ganesh_Kandpal
July 2, 2024, 5:45 p.m.
[
881 |
0
|
0
]
<<See All News
कुमाऊं विश्वविद्यालय संघ कूटा ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से अंग्रेजी विषय में चार विद्यार्थियों का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होने पर डी एस बी परिसर में कार्यरत डॉ.शाहिद हुसैन तथा डॉ.शैली (एसएसजे ),शोध छात्र भगवत जोशी , रागिनी राघव को बधाई एवम शुभकामनाएं दी हैं। डॉ.शैली एवम श्री भगवत जोशी प्रो. एलएम जोशी के निर्देशन में शोध कार्य कर रहें।डॉ. शाहिद एवम रागिनी डॉ.हरिप्रिया पाठक के निर्देशन में शोध कार्य कर चुके हैं।इस अवसर पर प्रो. डी एस रावत कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल,निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा, पूर्व निदेशक प्रो. एल एम जोशी डी एस बी परिसर नैनीताल, डी एस डब्लू प्रो.संजय पंत कार्यकारी कुलसचिव श्री दुर्गेश डिमरी,कूटा अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी ,महासचिव डॉ.विजय कुमार, डॉ.संतोष कुमार, प्रो.नीलू लोधियाल ,प्रो.सुषमा टमटा,प्रो.अनिल बिष्ट, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.दीपक कुमार,डॉ.दीपिका पंत, डॉ.सीमा चौहान अंग्रेजी विभाग से प्रो. एल एम जोशी,डॉ.हरिप्रिया पाठक, डॉ.शिवांगी चनियाल, डॉ.दीपिका पंत, डॉ.दीपवाली जोशी,डॉ.रिचा पांडे कुमाऊं विश्वविद्यालय पुरातत्व सैल नैनीताल के डॉ.बी एस कालकोटि, डॉ.एस एस सावंत इत्यादि ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी।
उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलवा आकर गिरा। जिसकी वजह से हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। हाईव…
खबर पढ़ेंनगर के मल्लीताल क्षेत्र में सोमवार को एक अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी, बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ज…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.