by Ganesh_Kandpal
Sept. 20, 2025, 7:30 p.m.
[
199 |
0
|
0
]
<<See All News
कुमाऊँ विश्वविद्यालय के तीन वैज्ञानिक विश्व के शीर्ष 2% शोधकर्ताओं में शामिल
नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने वैश्विक शोध जगत में एक और उपलब्धि दर्ज की है। अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की ओर से जारी “विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिक 2024” सूची में विश्वविद्यालय के तीन वैज्ञानिकों ने जगह बनाई है। इनमें रसायन विभाग के प्रो. नंदा गोपाल साहू, वनस्पति विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. एस.एस. बरगली और डीएसबी परिसर के पूर्व छात्र डॉ. नीरज पंत शामिल हैं।
प्रो. नंदा गोपाल साहू लगातार छठे वर्ष इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल हुए हैं।
• सिंगल-ईयर (2024) रैंक: पॉलीमर विज्ञान में 632, नैनोसाइंस एवं नैनोटेक्नोलॉजी में 761
• करियर-लॉन्ग रैंक: पॉलीमर विज्ञान में 2,090, नैनोसाइंस एवं नैनोटेक्नोलॉजी में 1,891
उनका शोध पॉलीमर और नैनो सामग्री, ऊर्जा भंडारण, पर्यावरण-अनुकूल रासायनिक प्रक्रियाओं और उन्नत सामग्रियों पर केंद्रित है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण पहचान दिलाई है।
प्रो. एस.एस. बरगली को सिंगल-ईयर श्रेणी में ग्लोबल पोज़िशन 100,890 और इकोलॉजी पोज़िशन 1,481 प्राप्त हुआ है।
डॉ. नीरज पंत, जो वर्तमान में एनडीए पुणे में प्रोफेसर हैं, ने फिजिक्स और एस्ट्रोनॉमी में सिंगल-ईयर रैंक 3,382 हासिल की है।
इस उपलब्धि पर कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति, रजिस्ट्रार, विज्ञान संकाय के डीन, रसायन विभाग, कूटा (कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ) तथा उत्तराखंड विश्वविद्यालय शिक्षा संघ ने तीनों वैज्ञानिकों को बधाई दी। विश्वविद्यालय परिवार ने कहा कि यह सम्मान न केवल कुमाऊँ विश्वविद्यालय बल्कि पूरे देश के युवा शोधकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
तल्लीताल से मल्लीताल तक फैला अभियान रोटरी क्लब के नेतृत्व में नगर में बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान आयोजित हुआ, जिसमें तल्लीताल से मल्लीताल तक के क्षेत्रों को …
खबर पढ़ेंड्रग्स फ्री उत्तराखंड मिशन: 215 आदतन तस्करों पर होगी सख़्त निगरानी, आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बनाई रणनीति नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्त…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.