by Ganesh_Kandpal
Sept. 3, 2024, 5:56 p.m.
[
99 |
0
|
0
]
<<See All News
### कुमाऊं विश्वविद्यालय में 'स्पेस जर्नी ऑफ इंडिया' पर विशेष कार्यक्रम, विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए इसरो के मिशन
कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा 'स्पेस जर्नी ऑफ इंडिया' पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने भारत के अंतरिक्ष मिशनों की सराहना करते हुए कहा कि भारत ने स्पेस मिशन में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं, जैसे कि चंद्रयान-3।
कार्यक्रम में एमएससी थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने इसरो के विभिन्न स्पेस मिशनों पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया, और शोध छात्रों ने "इंडियन विमेन इन स्पेस जर्नी" तथा "आदित्य एल 1" पर प्रकाश डाला। भाषण प्रतियोगिता में स्वेता पंत, दीक्ष्या पांडे, और राहुल कर्मयाल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने स्पेस मिशन में महिलाओं की भागीदारी की सराहना की। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कई गणमान्य व्यक्ति और विद्यार्थी उपस्थित थे, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया।
### नैनीताल में आयोजित प्रथम अन्तर्विद्यालयी बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले संपन्न डीएसए नैनीताल द्वारा आयोजित और भारतीय शहीद सैनिक विद्याल…
खबर पढ़ें### सीएम धामी के निर्देश पर शराब के ठेकों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, 100 से अधिक ठेकों पर रेड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रशासन और आबकारी विभ…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.