by Ganesh_Kandpal
March 22, 2025, 7:09 p.m.
[
275 |
0
|
0
]
<<See All News
हल्द्वानी में जनसुनवाई: फरियाद लेकर पहुंचे लोग, आयुक्त दीपक रावत ने मौके पर किया समाधान
हल्द्वानी। आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शनिवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में जनसुनवाई की, जहां पेंशन, ठगी, इंश्योरेंस भुगतान और नशे से जुड़ी शिकायतें सामने आईं। आयुक्त ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए और समस्याओं का समाधान किया।
नशे के खिलाफ सख्ती, ड्रग इंस्पेक्टर को दिए निर्देश
जनसुनवाई में नशे की बढ़ती समस्या को लेकर लोगों ने शिकायत की। इस पर आयुक्त ने पुलिस, स्थानीय प्रशासन और ड्रग इंस्पेक्टर को सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि समाज को नशामुक्त बनाया जा सके।
इंश्योरेंस क्लेम का मामला: पीड़ित को जल्द मिलेगा हक
हरीश चंद्र, निवासी भौर्सा ने शिकायत की कि उन्होंने 4 जून 2024 को दो भैंस खरीदी थीं और ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी से उनका बीमा कराया था। लेकिन नवंबर 2024 में एक भैंस की मृत्यु के बाद भी कंपनी ने बीमा राशि का भुगतान नहीं किया। इस पर आयुक्त ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि जांच कर जल्द भुगतान कराया जाए।
पेंशन भुगतान में देरी पर आयुक्त की कड़ी चेतावनी
बिमला क्चीरा, निवासी हल्द्वानी ने बताया कि रिटायरमेंट के बाद उनकी एनपीए पेंशन नहीं मिल रही है। चिकित्सा विभाग के लेखाकार ने बताया कि अभिलेख अधूरे होने के कारण भुगतान रुका हुआ है। इस पर आयुक्त ने चिकित्साधीक्षक को निर्देश दिया कि शीघ्र अभिलेख पूर्ण कर भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
समस्याओं का मौके पर समाधान, जनता ने की सराहना
जनसुनवाई के दौरान आयुक्त दीपक रावत ने अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया और संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। उनकी त्वरित कार्रवाई को लेकर फरियादियों ने आभार व्यक्त किया।
हल्दूचौड़ में पत्रकारों की बैठक, विक्की पाठक बने अध्यक्ष और गगन जोशी महामंत्री नैनीताल-हल्दूचौड़। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट-इंडिया, उत्तराखंड की महत्वपूर्ण बैठक…
खबर पढ़ेंकलसिया वैली ब्रिज का आयुक्त ने किया निरीक्षण, रविवार तक आवागमन सुचारू करने के निर्देश हल्द्वानी। काठगोदाम स्थित कलसिया वैली ब्रिज की सुरक्षा एवं मरम्मत कार्य…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.