by Ganesh_Kandpal
Jan. 20, 2024, 6:46 p.m.
[
366 |
0
|
0
]
<<See All News
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उसमें अश्लील फोटो अपलोड करने का मामला सामने आया है। जिस पर कमिश्नर ने एसएसपी को निर्देश दिए है कि फर्जी पेज को ब्लॉक किया जाए और इस तरह की हरकत करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिसके बाद पुलिस साइबर सेल जांच में जुट गई है कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। फेसबुक यू ट्यूब चैनल में उनके लाखों फॉलोअर्स है। वही शुक्रवार को उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड होने का मामला सामने आया तो लोगों ने इसका स्क्रीन शॉट लेकर वायरल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि किसी ने दीपक रावत आईएएस ऑफिसर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना दी और अश्लील फोटो अपलोड कर दी है।
पुलिस की साइबर सेल ने बताया कि आधिकारिक डाटा आने में दो दिन का समय लगता है। एसपी सिटी हरबंश सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है जिसकी जांच की जा रही है। कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि मुझे फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने की जानकारी मिली थी। जिस पर एसएसपी पीएन मीणा को फोन कर मामले की जांच करने और ऐसी हरकत करने वाली व्यक्ति पर कार्रवाई करने के लिए कहा है।
अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को आदर्श रामलीला कमेटी सूखाताल द्वारा सुंदरकांड व कन्याकुमारी भोज के साथ ही विशाल भंडारे का …
खबर पढ़ेंनैनीताल में श्री मां पाषाण देवी मन्दिर में अट्ठारहवे पाषाण देवी महोत्सव के आज दूसरे दिन कि पूजा का शुभारंभ आचार्य भगवती प्रसाद जोशी जी के द्वारा विघ्न विनाश…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.