by Ganesh_Kandpal
Oct. 7, 2023, 5:25 p.m.
[
413 |
0
|
0
]
<<See All News
ग्राफिक ऐरा हिल यूनिवर्सिटीज में आयोजित भीमताल किताब कौतिक आज सम्पन्न हो गया । आज उप्रेती सिस्टर द्वारा न्योली गाकर कार्यक्रम को बुलंदियों तक पहुचा दिया ।आज कार्यक्रम में सबसे पहले घोडा पुस्तकालय कोटाबाग के शुभम बधानी ने अपने चलते फिरते घोडा पुस्तकालय के बारे में विस्तार से बताया ।सीमान्त पिथौरागढ जिले आये सुनिल कोहली ने वहां स्थापित पुस्तकालय की जानकारी दी ।
कथाकार अशोक पाण्डे ने जितनी मिट्टी उतना सोना उपन्यास की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की । वरिष्ठ पत्रकार और उपन्यासकार नवीन जोशी ने शेखर जोशी और अशोक पाण्डे के साहित्य पर चर्चा की ।
हेमवती नंदन बहुगुणा आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के कुलपति प्रोफेसर हेम चन्द्र पाण्डे ने उत्तराखंड की चिकित्सा व्यवस्था उसकी समस्याओं की जानकारी साझा की । उन्होने बताया की यू कोड व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सरकार विशेषज्ञ डाक्टरों को छः लाख तक वेतन देने का प्रस्ताव किया है ।उत्तराखंड के पूर्व पूर्व चिकित्सा निदेशक डा एल एम उप्रेती ने अंगदान करने तथा इसके बारे मे जागरूक करने की अपील की ।
सोशल मीडिया में उप्रेती सिस्टर ने न्योली की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया ।उनका साथ पुष्पा फर्तयाल ने भी दिया ।
मशहूर कवि एव गजलकार बल्ली सिंह चीमा ने छात्रो एंवम श्रोताओं का गजल सुनाई।
भक्तिधाम नौकुचियाताल के संचालकों ने कुमाऊँनी साहित्य में गम्भीर काम करने वाले साहित्यकारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।
आज ग्राफिक ऐरा में रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया गया ज्या छात्रों ने बढ़चढ़कर भाग लिया ।यहां कल स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया था ।
किताब कौतिक में आरंभ पिथौरागढ व समय साक्ष्य देहरादून के स्टाल भारी भीड लगी रही ।
आसपास के की स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक हेम पंत , दयाल पाण्डे,संजीव भगत ,पुष्पेश त्रिपाठी , चारू तिवारी ने ग्राफिक ऐरा के निदेशक प्रो मनोज लोहनी का आभार व्यक्त किया । भीमताल किताब कौतिक स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसके परिणाम निम्न हैं
ऐपण प्रतियोगिता
प्रथम - गरिमा बिष्ट
द्वितीय - रितिका प्रधान
तृतीय - हिमाद्रि गिरी
चित्रकला प्रतियोगिता
प्रथम - दीपिका प्रधान
द्वितीय - ताश्वी पटवाल
तृतीय - सफी आलम
कविता वाचन प्रतियोगिता
जूनियर
प्रथम - इशिता और दक्षिता
द्वितीय - वैष्णवी और शबी
तृतीय - उर्वशी
सीनियर
प्रथम - रक्षित
द्वितीय - नेहा
तृतीय - राजश्री
रुद्रपुर। उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले में आईटीआई थाना क्षेत्र में ड्यूटी से गायब मिले एक दरोगा समेत पांच पुलिस को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया हैएसएसपी इससे …
खबर पढ़ेंनैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में देर रात दो युवकों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट में एक युवक चोटिल हो गया। चोटिल युवक ने कोतवाली में शिकायती…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.