by Ganesh_Kandpal
Aug. 24, 2024, 9:12 p.m.
[
403 |
0
|
0
]
<<See All News
राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग, नैनीताल में कुमाऊं विश्वविद्यालय से सम्बद्ध अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से सम्बद्ध 5 महाविद्यालयों के 20 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागी महाविद्यालयों में एम.बी.पी.जी. कॉलेज हल्द्वानी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर, डी.एस.बी. कैम्पस, और राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर काशीपुर शामिल थे।
प्रतियोगिता में एम.बी.पी.जी. कॉलेज, हल्द्वानी की टीम विजेता रही और डी.एस.बी. नैनीताल की टीम ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेन्द्र शर्मा और विभिन्न महाविद्यालयों के क्रीड़ा प्रभारियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. नागेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे।
कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. मोहन लाल साह, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. सुरेन्द्र सिंह नेगी, डॉ. सुदर्शन कुमार, कल्पित चौसाली, ममता रावत, सुशील कुमार, और हिमांशु जी ऑफिसियल्स के रूप में शामिल हुए।
प्राचार्य प्रो. नवीन भगत ने अपने संबोधन में टेबल टेनिस को मानसिक एवं शारीरिक कसरत के साथ-साथ टीम भावना को जागृत करने वाला खेल बताया। उन्होंने कहा, "टेबल टेनिस न केवल शारीरिक चुस्ती लाता है, बल्कि खिलाड़ियों के बीच टीम वर्क और रणनीतिक सोच को भी प्रोत्साहित करता है।"
कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेन्द्र शर्मा ने आयोजन की सफलता के लिए राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग को बधाई दी और कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्राचार्य, क्रीड़ा प्रभारी और महाविद्यालय की टीम की प्रशंसा की।
आयोजन सचिव डॉ. सत्यनन्दन भगत ने सभी टीमों के खिलाड़ियों, मैनेजरों, और प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आलोक पांडे द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो. अंजली पुनेरा, डॉ. सुनीता बिष्ट, डॉ. भावना जोशी, डॉ. विनोद कुमार उनियाल, डॉ. बिंदिया राही सिंह, प्रखर विष्ट, अर्जुन कुमार, रमेश कुमार, मावना दुम्का, महेन्द्र सिंह नेगी, गोधन सिंह, सुन्दर चन्द्र जोशी, राजा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी प्रतिभागियों ने अपनी सर्वश्रेष्ठ खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रकार के आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को निखारते हैं, बल्कि खिलाड़ियों में अनुशासन और सहयोग की भावना भी विकसित करते हैं।
कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर (के.यू.आई.आई.सी.) द्वारा 23-24 अगस्त 2024 को स्टार्टअप बिजनेस मॉडल पर केंद्रित दो दिवसीय प्रतियोग…
खबर पढ़ेंभारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के सहयोग से डीएसए (जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन) द्वारा आयोजित प्रथम अंतरविद्यालयी बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 का आयोजन हुआ, जिसमें ब…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.