कलसिया वैली ब्रिज का आयुक्त ने किया निरीक्षण, रविवार तक आवागमन सुचारू करने के निर्देश

by Ganesh_Kandpal

March 20, 2025, 6:13 p.m. [ 335 | 0 | 0 ]
<<See All News



कलसिया वैली ब्रिज का आयुक्त ने किया निरीक्षण, रविवार तक आवागमन सुचारू करने के निर्देश

हल्द्वानी। काठगोदाम स्थित कलसिया वैली ब्रिज की सुरक्षा एवं मरम्मत कार्य के चलते उत्पन्न जाम की स्थिति को देखते हुए कुमाऊं आयुक्त एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने गुरुवार को पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद एनएच (राष्ट्रीय राजमार्ग) अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरम्मत कार्य को 24 घंटे कार्य जारी रखते हुए रविवार तक पूर्ण किया जाए।

पुल की क्षति और मरम्मत कार्य

निरीक्षण के दौरान एनएच के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि वैली ब्रिज के कुछ नट एवं कई क्रैश बैरियर गायब हो गए थे, जिससे पुल यातायात के लिए असुरक्षित हो गया था। उन्होंने कहा कि ब्रिज को सुरक्षित बनाने हेतु तेजी से मरम्मत कार्य किया जा रहा है और रविवार रात तक पुल को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

आयुक्त के निर्देश

आयुक्त दीपक रावत ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए:
• सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाए।
• पुल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।
• वैली ब्रिज का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि भविष्य में संभावित समस्याओं से बचा जा सके।
• उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पुल को हर हाल में रविवार तक यातायात के लिए खोल दिया जाए।

पुल निर्माण योजना

आयुक्त ने बताया कि काठगोदाम से नैनीताल तक सड़क चौड़ीकरण योजना के तहत पुल का नवनिर्माण प्रस्तावित है। तब तक अस्थायी रूप से वैली ब्रिज के माध्यम से यातायात सुचारू रहेगा।

यातायात प्रबंधन के निर्देश

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि मरम्मत कार्य के चलते पुलिस ने वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है।
• हल्द्वानी-काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले सभी वाहन निर्धारित रूट से संचालित होंगे।
• पर्वतीय क्षेत्रों से हल्द्वानी-काठगोदाम की ओर आने वाले वाहनों को रूसी बाईपास कालाढूंगी होकर भेजा जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी

निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, सीओ सिटी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, अधिशासी अभियंता एनएच सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

हल्द्वानी में जनसुनवाई: फरियाद लेकर पहुंचे लोग, आयुक्त दीपक रा…

हल्द्वानी में जनसुनवाई: फरियाद लेकर पहुंचे लोग, आयुक्त दीपक रावत ने मौके पर किया समाधान हल्द्वानी। आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शनिवार को कैंप कार्…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

हल्द्वानी में शराबबंदी की मांग को लेकर धरना सरकार पर भ्रष्टाचार…

हल्द्वानी में शराबबंदी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन हल्द्वानी, 20 मार्च 2025: पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं प्रमुख राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु के नेतृत्व म…

खबर पढ़ें