by Ganesh_Kandpal
March 27, 2025, 6:08 p.m.
[
146 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल पुलिस की बड़ी कामयाबी: घर में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार
नैनीताल। जिले की काठगोदाम पुलिस ने घर में चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने घर में घुसकर लाखों के सोने-चांदी के आभूषण चोरी किए थे, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र का सहारा लिया।
ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम
शिकायतकर्ता अजीम खान, निवासी देवला तल्ला पजाया, कुँवरपुर चौराहा, थाना काठगोदाम, ने 08 मार्च 2025 को पुलिस को सूचना दी कि वह 06 मार्च को अपने परिवार के साथ नबाबगंज, बरेली गए थे। जब 08 मार्च को लौटे तो देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ था, सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात गायब थे।
इस मामले में थाना काठगोदाम में एफआईआर संख्या 29/2025 धारा 305(1)/331(3)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
सीसीटीवी और पूछताछ से हुआ खुलासा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट के निर्देशन में दो विशेष टीमें गठित की गईं।
पुलिस टीमों ने घटनास्थल और आसपास के लगभग 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। साथ ही संदिग्धों से पूछताछ की गई। गहन जांच के बाद 27 मार्च 2025 को तीन शातिर चोरों को देवला तल्ला पजाया, कुँवरपुर चौराहा से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार चोरों ने किया कबूलनामा
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वारदात से एक दिन पहले उन्होंने घर की रेकी की थी। 07 मार्च की रात करीब 11:30 बजे वे घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी से सारे आभूषण चोरी कर लिए। पकड़े जाने के डर से उन्होंने चोरी का माल गोलानदी के पास जंगल में गड्ढा खोदकर छिपा दिया था। जब वे आभूषण निकालने पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।
पुलिस टीम को इनाम
नैनीताल पुलिस की इस शानदार सफलता पर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए ₹2500 के इनाम की घोषणा की।
यह कार्रवाई अपराधियों के लिए सख्त संदेश है कि चाहे वे कितने भी शातिर क्यों न हों, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकते।
चारधाम यात्रा 2025: नए नियम और सख्त प्रतिबंध उत्तराखंड में इस साल चारधाम यात्रा 30 अप्रैल 2025 (अक्षय तृतीया) से शुरू होने जा रही है। लाखों श्रद्धालु हर सा…
खबर पढ़ेंराजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल में एनसीसी नवल यूनिट का निरीक्षण नैनीताल, 27 मार्च 2025: राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल में आज यूके 05 एनसीसी नवल यूनिट का निरी…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.