कैंची घाम मन्दिर के पास बादल फटा

by Ganesh_Kandpal

May 12, 2021, 8:54 p.m. [ 631 | 0 | 1 ]
<<See All News



कैंची धाम के समीप बादल फटने से भारी मात्रा में मालवा आया राष्ट्रीय राजमार्ग में , नहीं हुई कोई जनहानि।

बता दें कि भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित कैंची धाम मंदिर के समीप देर शाम करीब पांच बजे बादल फटने से भारी मात्रा में मलवा राष्ट्रीय राजमार्ग में आ गया। वहीं मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। साथ ही बाबा नीम करौली मंदिर परिसर और पास के सांई गुफामंदिर में भी मलवा आने से मंदिर परिसर को क्षति पहुंची हैं। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

वहीं स्थानीय निवासी अक्षय तिवारी, विक्की तिवारी ने बताया कि बादल फटने की वजह से भारी मात्रा में मलवा एनएच पर आ गया। वहीं कैंची मंदिर परिसर, और लोगों के घरों और दुकानों में भी काफी मलवा चले गया है। साथ ही कई लोगों के खेत पानी में बहने से काश्तकारों की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

वहीं प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खैरना पर ही वाहनों को रोक दिया गया हैं । खैरना चौकी इंचार्ज आशा बिष्ट ने बताया कि हालात अभी ऐसे नहीं है कि एमएच 87 को वन वे किया जाए, मार्ग को वन वे करने में समय लगेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि तब तक के लिए मार्ग में आवाजाही करने वाले वाहनों को मौना, नथुवाखान होते हुए हल्द्वानी के लिए भेजा जाएगा।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोश्या कुटौली उप जिलाधिकारी विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मार्ग में यातायात सुचारू करने में समय लगेगा तब तक के लिए रूट को डायवर्ट किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Health

भवाली सेन्टोरियम अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल में परिवर्तित किया…

अपील की है कि वह सरकार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेम आर्य ने नैनीताल के भवाली सैनिटोरियम अस्पताल को कारोनाकाल में कोविड सैंटर के अलावा बहुउद्देशीय अस्पताल के…

खबर पढ़ें
Card image cap Mythology

कैंची घाम मन्दिर के पास बादल फटा

भवाली स्थित कैंची धाम में फटा बादल आसपास के लोगों में मची अफरा-तफरी बीते एक सप्ताह से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है बुधवार की देर शाम अचानक मूस…

खबर पढ़ें