by Ganesh_Kandpal
Sept. 13, 2024, 4:35 p.m.
[
397 |
0
|
0
]
<<See All News
**भारी बारिश के कारण कैंचीधाम-क्वारब मार्ग बंद, धारी में आवासीय भवन क्षतिग्रस्त**
नैनीताल, 13 सितंबर
भारी वर्षा के कारण कैंचीधाम से क्वारब के बीच राष्ट्रीय मार्ग संख्या 87 (नया 109) को 13 सितंबर 2024 की रात से 14 सितंबर 2024 तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी विपिन पंत ने जानकारी दी कि पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने की वजह से मार्ग पर दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ गई हैं। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कैंचीधाम से क्वारब के बीच यातायात को बंद करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान यात्री भवाली से रामगढ़ होते हुए क्वारब जाने वाले वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।
इसके अलावा, धारी तहसील में भारी बारिश की वजह से स्थिति और गंभीर हो गई है। गौला नदी और लधिया नदी में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ का खतरा भी उत्पन्न हो रहा है। खुटानी-पदमपुरी मार्ग पर पन्याली के पास एक बड़ा पेड़ गिरने से यातायात अवरुद्ध हो गया है। प्रशासनिक टीम ने मार्ग को खुलवाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।
तहसीलदार धारी ने बताया कि क्षेत्र में तीन आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ग्राम भुमका के निवासी दिवान राम और बालीराम के आवासीय भवनों के पीछे से मलवा आने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोनों परिवारों को राजकीय प्राथमिक विद्यालय कलागर भुमका में अस्थायी रूप से स्थानांतरित कर दिया गया है।
क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण पेयजल और विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई है। संबंधित विभागों द्वारा इन सेवाओं को बहाल करने के प्रयास तेजी से जारी हैं। इसके साथ ही, राजस्व विभाग की टीमें क्षेत्र में जगह-जगह तैनात की गई हैं ताकि आपदा की स्थिति में राहत कार्यों को तुरंत अंजाम दिया जा सके।
प्रशासन की ओर से नागरिकों से अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
**नैनीताल, 13 सितंबर नैनीताल और उसके आस-पास के इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई प्रमुख मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। बारिश के चलते सड़कों पर …
खबर पढ़ें### श्री नन्दा देवी महोत्सव के दौरान भारी बारिश को देखते हुए श्री राम सेवक सभा की सराहनीय पहल इस वर्ष श्री नन्दा देवी महोत्सव के दौरान लगातार हो रही बारिश…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.