by Ganesh_Kandpal
Sept. 21, 2023, 8:27 p.m.
[
526 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल: नंदादेवी महोत्सव के दूसरे दिन कदली वृक्ष हल्द्वानी से नैनीताल पहुंचा। वहां आदर्श रामलीला एव जनकल्याण समिति सूखाताल द्वारा कदली वृक्ष का भव्य स्वागत किया गया। मातृशक्ति द्वारा पारम्परिक भेष-भूषा में पूजा अर्चना कर स्वागत किया । मातृशक्ति द्वारा भजन व नृत्य कर भक्तिमय माहौल तैयार कर जोर शोर से कदली वृक्ष व माँ के भक्तों का स्वागत किया। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह रावत, सचिव रितेश साह, हेमलता पाण्डेय, आशीष सनवाल, दया बिष्ट, प्रेमा साह , उमा साह, नितेश पंत, सावित्री सनवाल, हंसा पंत, नीलू भट्ट, विक्रम साह, हरीश तिवारी व अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
कदली वृक्ष स्वागत में नशा छोड़ो दुध पियो के संस्थापक पूरन सिंह मेहरा द्वारा सभी भक्तजनों को दूध पिलाकर यह संदेश दिया। जिसमे मातृशक्ति ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा, मुन्नी तिवारी,हेमा साह, विमला कांडपाल द्वारा सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया। स्वागत कार्यक्रम में मीनू बूदलाकोटी, नंदनी पंत, तारा राणा, सरस्वती खेतवाल आदि महिलाओं के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनया गया। तल्लीताल वैष्णव देवी मंदिर से कदली नगर भ्रमण प्रारंभ हुआ जिसमें स्कूली बच्चों ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया ।इनमें सरस्वती विद्या मंदिर, नैनी पब्लिक स्कूल, अटल उत्कृष्ट जीजीआईसी, राष्ट्रीय शहीद सैनिक विद्यालय, मोहनलाल शाह बालिका, सेंट जॉन्स स्कूल, कुंदन लाल शाह ऐशडेल, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, उमा लवली स्कूल, शहीद मेजर राजेश अधिकारी, सीआरएसटी इंटर कॉलेज शामिल रहे ।भारी संख्या में महिलाएं भजन गाते हुए पहुंची । बाजार होते हुए मॉल रोड , चीना बाबा मंदिर ,सभा भवन ,मल्लीताल बाजार , मां नयना देवी मंदिर पहुंचे जहा पंडित भगवती प्रसाद जोशी ने विधि विधान से पूजन किया तथा लोक पारंपरिक कलाकारों ने मूर्ति निर्माण शुरू किया ,। जिसमें चंद्र प्रकाश साह ,आरती सम्मल,मोनिका साह सहित अन्य कलाकार भव्य रूप देंगे ।आज भारी संख्या में लोगो ने सांस्कृतिक जलूस में में प्रतिभाग किया तथा लोगो ने सांस्कृतिक परंपरा अनुसार चावल डाल कर कदली का स्वागत किया
उत्तराखंड में बारिश का दौर फिर से जारी है. गुरुवार को को नैनीताल जिले के कई हिस्सों में बारिश हुई है अब मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 24 सितंबर तक तेज बा…
खबर पढ़ें121 वे श्री नंदा देवी महोत्सव का आज उद्घाटन हुआ ।श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित महोत्सव में कार्य क्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक श्रीमती सरिता आर्य ने कहा की…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.