by Ganesh_Kandpal
July 9, 2021, 2:15 p.m.
[
577 |
0
|
0
]
<<See All News
लायंस क्लब गोल्ड नैनीताल की कार्यकारिणीं का आम चुनाव आज संपन्न हुआ जिसमे सर्वसम्मति से लायन ज्योति खन्ना को लायन क्लब गोल्ड नैनीताल का अध्यक्ष चुन लिया गया। वहीँ कार्यकारिणी के अन्य पदों पर लायन नीलू एल्हांस उपाध्यक्ष , लायन रेखा त्रिवेदी सचिव एवं लायन मोनिका साह को कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से चुन लिया गया। चुनाव को आशा शर्मा , मंजू कंसल, मीनू शर्मा , गीता साह , वर्षांजलि श्रीवास्तव , शशि मित्तल , अनुपमा साह , शोभा गुप्ता ने संपन्न करवाया।
लायंस क्लब गोल्ड नैनीताल की नव नियुक्त अध्यक्षा ज्योति खन्ना ने जानकारी देते हुए बताया की क्लब को गत वर्ष के लिए स्पिरिट ऑफ़ सर्विस फॉर कैंसर के पुरूस्कार से पुरुस्कृत किया गया है , जिसके लिए क्लब की निवर्तमान अध्यक्ष आशा शर्मा का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने कहा की क्लब जरूरतमंदों को राशन , मास्क आदि वितरण करने के साथ ही उनका स्वास्थय परीक्षाएं इत्यादि कार्यक्रम भी भविष्य में आयोजित करता रहेगा एवं समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन के लिए सदैव आगे खड़ा रहेगा।
Education
प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे शुक्रवार को अपने नैनीताल के दौरे पर पहुँचे। इस दौरान अरविंद पाण्डे ने नैनीताल के अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज …
खबर पढ़ें
Public_Interest
मसूरी के प्रमुख पर्यटक स्थल कैंपटीफॉल झरने में अब एक बार में 50 पर्यटक ही नहा पाएंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह व्यवस्था की है। साथ ही झ…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.