नैनीताल: अशोक पार्किंग को मल्टी स्टोरी बनाने की डीपीआर 15 दिनों में तैयार करे: ज़िलाधिकारी

by Ganesh_Kandpal

May 17, 2024, 6:34 p.m. [ 145 | 0 | 0 ]
<<See All News



जनपद के शहरों के सड़क, विद्युत, पार्क तथा अवस्थापना सुधारीकरण के सम्बन्ध में लोनिवि,उद्यान, नगर निगम, प्राधिकरण एवं यूपीसीएल विभाग के अधिकारियों को जिलाधिकारी ने शहरों में इस वित्तीय वर्ष में किए जाने वाले प्रस्तावित कार्यों की डीपीआर 15 दिनों के भीतर तैयार करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी वंदना ने बैठक में नैनीताल शहर के आन्तरिक मार्गां की मरम्मत एवं सुधारीकरण अवशेष कार्य, सभी पार्को के सुधारीकरण के प्रस्ताव के साथ अशोक पार्किंग को मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाये जाने हेतु प्राधिकरण के अधिकारियों को शीघ्र डीपीआर बनाने के निर्देश दिये ताकि धन आवंटित कर कार्य प्रारम्भ हो सके। उन्हांने नैनीताल शहर में ठंडी सडक पर रेलिंग के लिए प्लान बनाने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये हैं कि नैनीताल शहर में झील के किनारे विद्युत लाइनें सही से नही लगाई गई है तथा कुछ स्थानों पर सडकों पर विद्युत पोल होने से जाम की समस्या उत्पन्न होती है जिलाधिकारी ने शहर के सभी विद्युत लाइनों एवं विद्युत पोलों को व्यवस्थित रूप से लगाने के निर्देश दिये ताकि लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सके।
हल्द्वानी में नैनीताल रोड पर ठंडी सडक पर लगभग 12 पार्क स्थापित है। इनके अनुरक्षण के लिए उद्यान, विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम आपसी समन्वय कर प्लानिंग के तहत पार्कों का आधुनिकीकरण के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश दिये।
जीजीआईसी विद्यालय हल्द्वानी में पुराने भवन में लाईब्रेरी बनाने एवं सडक चौडीकरण तथा बेसमेंट में पार्किग बनाने हेतु अधिशासी अभियंता लोनिवि को डीपीआर बनाने के निर्देश दिये। उन्हांने बैठक में सम्बन्धित सभी विभागों के अधिकारियों को इस वित्तीय वर्ष के सभी प्रस्तावित कार्यों की औपचारिकताएं समय से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया ताकि धनराशि आवंटन कर कार्य प्रारंभ किए जा सके।
बैठक में नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सचिव विकास प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक कुमार चौधरी के साथ ही उद्यान, यूपीसीएल नगर निगम एवं प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित थे।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

जंगल की आग ने घर का इकलौता चिराग़ बुझाया

अल्मोड़ा जिले में लगातार विभिन्न वन क्षेत्रों में आग की घटनाएं बढ़ती जा रही है।वन क्षेत्र सोमेश्वर व तहसील अल्मोड़ा के खाई कट्टा गांव के जंगल में आग लग गई. हवा क…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

14 वर्ष पुरानी लम्बित समस्या का समाधान 1 दिन में, आयुक्त ने दि…

वर्ष 2010 युसुफ खान द्वारा कालिंदी अर्पाटमेंट में फ्लैट हेतु 4 लाख 25 हजार की धनराशि देने के बावजूद वर्तमान तक खान को फ्लैट का आंवटन एवं कब्जा नही मिला। 1…

खबर पढ़ें