by Ganesh_Kandpal
Oct. 23, 2024, 6:25 p.m.
[
316 |
0
|
0
]
<<See All News
कैंसर से मुकाबले के लिए जैव विविधता के उपयोग पर सर जे. सी. बोस, कुमाऊं विश्वविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
भीमताल, 22 अक्टूबर: सर जे. सी. बोस, कुमाऊं विश्वविद्यालय, भीमताल कैम्पस के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में “यूटिलाइजिंग बायोडायवर्सिटी फॉर कॉम्बेटिंग कैंसर: टूल्स एंड टेक्नीक्स” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला कुमाऊं विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. पैनी जोशी की डीएसटी (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग) द्वारा प्रदत्त शोध परियोजना के ‘वैज्ञानिक एवं सामाजिक उत्तरदायित्व (SSR)’ मद के तहत आयोजित की गई। इसका उद्देश्य स्कूली छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना और उन्हें शोध की नवीनतम तकनीकों से अवगत कराना था।
कार्यक्रम की मुख्य बातें
• भागीदारी: कार्यशाला में लगभग 30 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिसमें हरमन माइनर स्कूल भीमताल के विद्यार्थी भी शामिल थे।
• मुख्य वक्तव्य: जैव प्रौद्योगिकी विभाग के डॉ. संतोष उपाध्याय ने कैंसर के कारणों, प्रकारों और रोकथाम के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कैंसर के इलाज में प्रयोग होने वाली नवीनतम तकनीकों तथा कुमाऊं क्षेत्र के परंपरागत औषधीय लाइकेन में पाए जाने वाले कैंसररोधी रसायनों पर भी प्रकाश डाला।
• प्रश्नोत्तर सत्र: छात्रों ने इस सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया और विशेषज्ञों से कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे।
प्रायोगिक सत्र और प्रशिक्षण
द्वितीय सत्र में विद्यार्थियों को वैज्ञानिक मशीनों और तकनीकों के उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें व्यक्तिगत (हैंड्स-ऑन) ट्रेनिंग भी प्रदान की गई, जिससे वे व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त कर सके।
उपस्थित प्रतिभागी और अतिथि
इस कार्यशाला में हरमन माइनर स्कूल के शिक्षक श्री कमल पाठक और कुमाऊं विश्वविद्यालय के डॉ. रिशेंद्र कुमार, डॉ. पैनी जोशी, गरिमा, राहुल, और वैशाली उपस्थित रहे। कार्यशाला ने छात्रों को विज्ञान के नए आयामों से परिचित कराया और उन्हें भविष्य में शोध के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
गौलापुल और स्टेडियम का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, आपदा प्रबंधन के निर्देश जारी हल्द्वानी, जिलाधिकारी वंदना ने गुरुवार को आपदा में क्षतिग्रस्त गौलापुल, …
खबर पढ़ेंजल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न नैनीताल, 23 अक्तूबर 2024 (सूचना): जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बुधवार को नैनीताल क्लब सभागार में जल संस्थान और…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.