by Ganesh_Kandpal
Nov. 17, 2024, 6:47 p.m.
[
318 |
0
|
0
]
<<See All News
कुमाऊं विश्वविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता: राधे हरी पी.जी. कॉलेज, काशीपुर ने जीता खिताब
डी.एस.बी. परिसर, नैनीताल द्वारा आयोजित कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता में राधे हरी पी.जी. कॉलेज, काशीपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का ताज अपने नाम किया।
प्रतियोगिता में तीन टीमों ने हिस्सा लिया। पहला मुकाबला एम.बी.पी.जी. कॉलेज, हल्द्वानी और राधे हरी पी.जी. कॉलेज, काशीपुर के बीच हुआ, जिसमें काशीपुर ने हल्द्वानी को 5-1 से हराया।
फाइनल मुकाबला राधे हरी पी.जी. कॉलेज, काशीपुर और डी.एस.बी. परिसर, नैनीताल के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में काशीपुर ने 4-2 से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा जमाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, “खेल समाज को प्रेरणा और ऊर्जा देता है, और यह हमें आपस में जोड़ने का माध्यम है।”
निदेशक प्रो. नीता बोरा ने विजेता टीम को बधाई दी और खेल भावना की सराहना की। प्रो. संजय पंत और डॉ. संतोष कुमार ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का स्वागत किया।
चयनित खिलाड़ियों की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी:
विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी अलीगढ़ विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति:
कार्यक्रम में निदेशक प्रो. नीता बोरा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत, प्रो. ललित तिवारी, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. पुष्कर सिंह, डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. मनोज बिष्ट, डॉ. हिरदेश शर्मा, डॉ. हरीश रौतेला, लाल सिंह बिष्ट, जय सिंह, और मुदित जगाती उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. ललित तिवारी ने किया। विजेताओं को प्रो. नीता बोरा, प्रो. संजय पंत, जॉइंट मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, और प्रो. पुष्कर बिष्ट ने पुरस्कृत किया। अतिथियों को शॉल, बैज और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
निर्णायक मंडल में शामिल थे:
श्री चंद्रलाल, श्री सुनील कुमार, देवेंद्र सिंह, अनीता बोरा, और अपूर्व बिष्ट।
राधे हरी पी.जी. कॉलेज, काशीपुर की यह जीत खेल कौशल और समर्पण का प्रतीक है, जो आगामी प्रतियोगिताओं में उनकी सफलता की उम्मीद बढ़ाती है।
सूखाताल और तल्लीताल में खुलेंगे अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र: क्षेत्रीय जनता को मिलेगा लाभ नैनीताल। शनिवार को जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश चंद्र प…
खबर पढ़ेंजनहित संस्था नैनीताल: विकास, स्वास्थ्य और सामुदायिक एकता पर जोर आज रविवार, दिनांक 17 नवंबर 2024 को जनहित संस्था नैनीताल की बैठक राम सेवक सभा, मल्लीताल…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.