by Ganesh_Kandpal
Feb. 14, 2025, 1:23 p.m.
[
638 |
0
|
0
]
<<See All News
न्यायमूर्ति आलोक मेहरा ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ ली
उत्तराखंड उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। मुख्य न्यायाधीश गुहनाथन नरेंद्र ने सोमवार को न्यायमूर्ति आलोक मेहरा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ न्यायाधीश और अधिवक्ता रहे मौजूद
शपथ ग्रहण समारोह में हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी, न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल और न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित बेंच में मौजूद रहे। इस अवसर पर महाधिवक्ता एस.एन. बाबुलकर, सी.एस.सी. चंद्रशेखर सिंह रावत और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डी.एस. रावत ने फुल बेंच को संबोधित किया।
न्यायमूर्ति आलोक मेहरा का परिचय
फरवरी 1972 में नैनीताल में जन्मे न्यायमूर्ति आलोक मेहरा उत्तराखंड हाईकोर्ट की स्थापना के समय से ही वकालत कर रहे हैं। उनके पिता स्व. गोपाल सिंह मेहरा एक जाने-माने अधिवक्ता थे।
• उन्होंने हाईस्कूल तक की शिक्षा सेंट जोजफ कॉलेज, नैनीताल से प्राप्त की।
• इंटरमीडिएट की पढ़ाई उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज, नैनीताल से की।
• स्नातक एवं स्नातकोत्तर शिक्षा एम.बी.पी.जी. कॉलेज, हल्द्वानी से पूरी की।
• वर्ष 1998 में उन्होंने लॉ की डिग्री केम्पस लॉ सेंटर, दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त की।
बार एसोसिएशन में खुशी की लहर
उत्तराखंड उच्च न्यायालय के जज के रूप में न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की नियुक्ति से बार एसोसिएशन में खुशी का माहौल है। बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं, हाईकोर्ट प्रबंधन और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने समारोह में भाग लिया।
आर्ट एण्ड क्राफ्ट, शिल्प कला कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में पुनः चयन हुआ कार्यालय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) भीमताल नैनीताल द्वारा दिनांक १५-…
खबर पढ़ेंगृह मंत्री अमित शाह आज हल्द्वानी दौरे पर, 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में होंगे मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह 14 फर…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.