by Ganesh_Kandpal
Dec. 17, 2022, 9:10 a.m.
[
233 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल। हाईकोर्ट ने एसिड अटैक की एक पीड़िता के पक्ष में महत्वपूर्ण आदेश देते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि पीड़िता को 35 लाख रुपये मुआवजा दे और उसके इलाज का सारा खर्च उठाए। मामले की सुनवाई वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ में हुई।
मामले की अंतिम सुनवाई में राज्य सरकार ने पक्ष रखा कि याची को हाईकोर्ट में याचिका दायर करने के बजाय अलग फोरम पर आवेदन देना चाहिए। ऐसे एक प्रकरण में लाभ देने से सभी लोग इस तरह प्रतिपूर्ति चाहेंगे। जवाब में याची की अधिवक्ता स्निग्धा तिवारी ने कोर्ट से कहा एसिड अटैक पीड़ित को उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा जबकि राजनीतिक मामलों में सरकार करोड़ों रुपये मुआवजा दे देती है। कहा एसिड अटैक पीड़ित का जीवन कष्ट भरा हो जाता है, जिसकी भरपाई की जानी चाहिए। इन तर्कों से सहमत होते हुए हाईकोर्ट ने पीड़िता को 35 लाख रुपये मुआवजे के साथ ही उसकी चिकित्सा और सर्जरी पर होने वाले खर्च का भुगतान भी राज्य सरकार को करने के निर्देश दिए हैं। ऊधमसिंह नगर जिले की निवासी एसिड अटैक पीड़िता गुलनाज खान ने मुआवजे के लिए 2019 में हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। कहा था कि प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर उस पर तेजाब से हमला किया गया था।
बचपन, इंसान की जिंदगी का सबसे हसीन पल, न किसी बात की चिंता और न ही कोई जिम्मेदारी। बस हर समय अपनी मस्तियों में खोए रहना, खेलना-कूदना और पढ़ना। लेकिन सभी…
खबर पढ़ेंनैनीताल नैनीझील में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर मोर्चरी में रख दिया हैं। साथ ही महिला की शिना…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.