by Ganesh_Kandpal
May 13, 2021, 6:36 p.m.
[
447 |
0
|
0
]
<<See All News
अपील की है कि वह सरकार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेम आर्य ने नैनीताल के भवाली सैनिटोरियम अस्पताल को कारोनाकाल में कोविड सैंटर के अलावा बहुउद्देशीय अस्पताल के रूप में तब्दील करने की मांग की है।आज नैनीताल में हेम आर्या के नेतृत्व में डीएसए मैदान में जिलाधिकारी नैनीताल के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसे एसडीएम प्रतिक जैन को रिसीव कराया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता हेम आर्या ने कहा उत्तराखंड में नैनीताल जिला कोविड-19 के चलते दूसरा सबसे प्रभावित जिलों में से है। भवाली सेन्टोरियम ब्रिटिश काल की धरोहर है जो संपत्ति इस समय बर्बाद हो रही है इस अस्पताल को कोविड-19 के रूप में परिवर्तित किया जाना चाहिए उन्होंने प्रदेश के जागरूक लोगों व सामाजिक व राजनैतिक संगठनों से भी पर इसके लिए दबाव बनायें। बहुउद्देशीय अस्पताल के रूप में तब्दील करने का प्रपोजल पहले तैयार हुआ है। उन्होंने कहा है कि भवाली सैनिटोरियम अस्पताल बिलकुल ख़ाली पड़ा है। इस को कुमाऊँ का सबसे आधुनिक अस्पतालों में तब्दील किया जा सकता है। इससे कुमाऊ में अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने प्रधानमन्त्री व मुख्यमंत्री को जल्दी से जल्दी पैसा रिलीज़ करने की मांग की हेम आर्या ने कहा कि कई बार सरकार ने सर्वे करवा दिया है। जनता को पूरी सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। पूरे कुमाऊँ मण्डल को हल्दानी, बरेली, दिल्ली कही जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इस समय मंदिर से ज़रूरी अस्पताल की ज़रूरत है लोगों की जान बचानीं बहुत ज़रूरी है। कोरोना का क़हर उत्तराखंड में बहुत बढ़ रहा है इसकी फाइल पूर्व से तैयार है स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडेय कई बाहर सेनिटोरियम में आकर प्लानिंग कर चुके हैं। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेम आर्या, दयाल आर्य पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका भवाली, खट्टी बिष्ट,, मनमोहन सिंह कनवाल, पूर्व चेयरमैन नैनीताल सरिता आर्या आदि कांग्रेसी नेता शामिल थे।
उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सभी अधिकारियों सभी सचिवों आयुक्त कुमाऊं व गढ़वाल व जिलाधिकारियों को दिए निर्देश कोविड-19 संक्रमण के न…
खबर पढ़ेंकैंची धाम के समीप बादल फटने से भारी मात्रा में मालवा आया राष्ट्रीय राजमार्ग में , नहीं हुई कोई जनहानि। बता दें कि भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थि…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.