by Ganesh_Kandpal
Feb. 12, 2023, 9:22 p.m.
[
286 |
0
|
1
]
<<See All News
हरिद्वार। हरिद्वार के चंडीघाट निकट नमामि गंगे घाट पर स्नान करते वक्त रुड़की आईआईटी के 22 वर्षीय छात्र सिद्धार्थ गहलौत की डूबने से मौत हो गयी। इस दौरान उसके साथ आए अन्य युवक उसकी वीडियो बनाते रहे। उनको लगा कि सिद्धार्थ तैर रहा है, लेकिन जब तक वो कुछ तब तक देर हो चुकी थी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि एसडीआरएफ, जल पुलिस और लोकल गोताखोरों की मदद से युवक के शव को निकालकर जिला अस्पताल में मोर्चरी में भिजवा दिया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि कांगड़वाड़ा, अजमेरी गेट, नागौर, राजस्थान निवासी सिद्धार्थ गहलौत रुड़की आईआईटी में बीटेक इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट का छात्र था। वह अपने कुछ आश्रम में ठहरे साथियों के साथ हरिद्वार आया हुआ था। रविवार सुबह सिद्धार्थ गहलौत अपने साथियों के साथ नमामि गंगे घाट पर स्नान करने पहुंचा। अन्य साथी घाट के किनारे ही नहाते रहे लेकिन सिद्धार्थ तैरते हुए गंगा में काफी आगे निकल गया। अन्य साथी उसकी तैरने के वीडियो बना रहे थे।
आज डीएसए मैदान नैनीताल में डी.एस.ए. नैनीताल एवं गैलेक्सी स्पोर्ट्स क्लब नैनीताल द्वारा आयोजित, केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित स्व.एन.के. आर्या मैमोरियल…
खबर पढ़ेंश्री राम सेवक सभा में आज फागोत्सव 2023के संदर्भ में बैठक हुई ।जिसकी अध्यक्षता मनोज साह ने की तथा संचालन जगदीश बावड़ी तथा प्री ललित तिवारी ने किया।बैठक में…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.