by Ganesh_Kandpal
May 31, 2023, 8:48 a.m.
[
252 |
0
|
0
]
<<See All News
आज प्रातः सिटी कंट्रोल रूम, हरिद्वार द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गयी कि चंडी चौक से लगभग 200 मीटर आगे नजीबाबाद की ओर एक रोडवेज बस अनियंत्रित होने से मुख्य से पलटकर लगभग 20 मीटर नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। उत्तराखंड प्रदेश के रुपडिया से हरिद्वार आ रही उत्तराखंड रोडवेज की बस हरिद्वार के चंडी चौक से आगे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कंडक्टर बस के नीचे दब गया। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर बस को काटकर कंडक्टर को बाहर निकाला , कण्डक्टर कि अस्पताल में मौत हो गई। हादसे में कई और यात्रियों को भी चोट आई। इस सूचना पर पोस्ट ढालवाला से एएसआई महावीर सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। बस (यूके 07 पीए 2570) उत्तराखंड रोड़वेज की थी। जिसमे लगभग 20 से 25 यात्री सवार थे जोकि रूपड़िया से हरिद्वार की ओर आ रही थी। सभी सामान्य घायल यात्रियों को स्थानीय पुलिस तथा एसडीआरएफ द्वारा बाहर निकाल दिया गया। बस का परिचालक (बस कन्डक्टर) बस के नीचे ही दबा हुआ था। एसडीआरएफ टीम द्वारा फायर सर्विस व स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत करते हुए कटिंग उपकरणों की सहायता से बस को काटकर दबे हुए व्यक्ति को बाहर निकाला व एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया।
हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र में वर्कशॉप में खड़ी दो कारों में आधी रात बाद भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना पुलिस को रात सवा एक बजे मिलीबताया गया कि काठ…
खबर पढ़ेंनैनीताल, सरोवर नगरी नैनीताल में 30 मई 1826 को उदंत मार्तण्ड समाचार पत्र के प्रकाशन से शुरू हुई हिंदी पत्रकारिता की यात्रा आज 197 वर्षों की हो गई। इस अवसर पर…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.