जंगली जानवरों के बढ़ते हमलों के विरोध में ग्रामीणों का वन विभाग कार्यालय घेराव
December 22, 2025
•
105 views
राजनीति
हल्द्वानी: प्रमुख राज्य आन्दोलनकारी एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने मुख्य वन संरक्षक/प्रभागीय वनाधिकारी के कार्यालय का घेराव कर जंगली जानवरों के बढ़ते हमलों और उनसे हो रहे नुकसान के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
हरीश पनेरु ने बताया कि भीमताल विधानसभा के विकासखण्ड ओखलकाण्डा, धारी और रामगढ़ क्षेत्रों में जंगली जानवरों द्वारा लगातार फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, साथ ही जनहानि की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। इससे ग्रामीण कृषि छोड़ने और पलायन को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि धानाचूली के पास क्वैदल ग्राम सभा में बाघ व भालू की दहशत के कारण लोग भयभीत हैं और स्कूली बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं।
ग्रामीणों के हंगामे के दौरान मुख्य वन संरक्षक ने अपनी शासकीय बैठक छोड़कर ग्रामीणों से वार्ता की।
इस अवसर पर वन संरक्षक कुमाऊं ने स्कूली बच्चों के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
धरना-प्रदर्शन में ग्राम प्रधान किरन देवी, गोविंद बिष्ट, हरिश्चंद्र आर्य, धन सिंह, बालम सिंह, खिमा देवी, हिमानी बिष्ट, जयंती देवी, रोहित बिष्ट, मीना आर्या, चंदन बिष्ट और आनंद सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!