हल्द्वानी बेस अस्पताल में 9 बेड का आधुनिक ICU शुरू गंभीर मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत
December 04, 2025
•
29 views
स्वास्थ्य
हल्द्वानी: बेस अस्पताल में गुरुवार से 9 बेड के अत्याधुनिक ICU (गहन चिकित्सा इकाई) का संचालन शुरू हो गया है। करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह ICU अब कुमाऊं के उन गंभीर मरीजों के लिए वरदान साबित होगा जिन्हें पहले इलाज के लिए हायर सेंटर या प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता था।
नवनिर्मित ICU का उद्घाटन जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया।
24 घंटे उपलब्ध रहेगी विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी
जिलाधिकारी ने बताया कि ICU में
• एक्सपर्ट डॉक्टर,
• अनुभवी नर्सिंग स्टाफ
तैनात किए गए हैं, और ICU का संचालन 24 घंटे विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में किया जाएगा।
गरीब मरीजों को मिलेगा सीधा लाभ
हल्द्वानी के महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि ICU के शुरू होने से स्थानीय जनता को बड़ी राहत मिलेगी, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को अब बेहतर इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। 
उन्होंने बताया कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार कार्य कर रही है।
विशेषज्ञ टीम की तैनाती
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश चंद्र पंत ने जानकारी दी कि ICU में—
• 4 एनेस्थेटिक डॉक्टर,
• 4 अनुभवी नर्सिंग स्टाफ,
तैनात किए गए हैं। इसके अलावा—
• 3 सर्जन और
• 3 फिजिशियन
रोटेशन के आधार पर सेवाएं देंगे।
उन्होंने कहा कि ICU शुरू होने से बेस अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ी बढ़ोतरी होगी। अब गंभीर मरीजों को यहीं पर ICU सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे
उद्घाटन कार्यक्रम में दर्जा राज्य मंत्री सुरेश भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक सहित विभिन्न चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!