by Ganesh_Kandpal
July 27, 2024, 6:49 p.m.
[
477 |
0
|
0
]
<<See All News
हल्द्वानी - 27 जुलाई 2024: कैम्प कार्यालय में आयुक्त दीपक रावत ने शनिवार को जनसुनवाई कर मौके पर कई शिकायतों का समाधान किया। जनसुनवाई में मुख्य रूप से भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, सड़क, जलभराव, और आपदा राहत से संबंधित शिकायतें आईं। कई वर्षों से लंबित भूमि विवाद के मामलों में धनराशि और भूमि वापस मिलने पर लोगों ने आयुक्त का आभार व्यक्त किया।
,
जनसुनवाई में आयुक्त के संज्ञान में आया कि अल्मोड़ा के विकास खंड भिकियासैन क्षेत्र में धार्मिक प्रयोजन हेतु अधिग्रहित भूमि पर अन्य गतिविधियाँ संचालित हो रही थीं। इस पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसीलदार को उक्त भूमि जब्त कराने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने मंडल के सभी जिलाधिकारियों को इस प्रकार के मामलों की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
### भूमि विवादों का समाधान
आयुक्त दीपक रावत ने मंडल के सभी उपजिलाधिकारी और तहसीलदारों को भूमि विवाद के मामलों को जनपद स्तरीय कोर्ट में सुलझाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोग छोटी-छोटी शिकायतों के लिए जनसुनवाई में आते हैं, जो उचित नहीं है। उन्होंने उपजिलाधिकारियों से कहा कि भूमि के फ्रॉड के केसों को प्राथमिकता के साथ सुनें ताकि लोगों को समय से न्याय मिल सके।
### बैंक और भूमि बंधक की प्रक्रिया में सुधार
आयुक्त ने बताया कि बैंक जिस भूमि को बंधक बनाकर लोन देते हैं, उसकी सूचना तहसील स्तर पर नहीं दी जाती है, जिससे बंधक भूमि का अंकन खतौनी में नहीं होता। इससे भू-माफियाओं द्वारा भूमि का क्रय-विक्रय किया जाता है। उन्होंने मंडल के सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि बंधक भूमि की सूचना तत्काल तहसील/भूलेख कार्यालय को दें ताकि फर्जीवाड़े से बचा जा सके।
### भूमि अधिग्रहण के मामले में त्वरित कार्रवाई
विगत जनसुनवाई में जनपद उधम सिंह, लालपुर निवासी जयश्री ने बताया कि उन्होंने सतपाल से जमीन खरीदी थी, लेकिन धनराशि देने के बाद भी न तो रजिस्ट्री हुई और न ही कब्जा मिला। आयुक्त ने सतपाल को तलब कर रजिस्ट्री और कब्जा दिलाया, जिस पर जयश्री ने आभार व्यक्त किया।
### रिहायशी विला निर्माण पर रोक
आनसिंह रामड़ी के निवासियों ने शिकायत की कि उनके निकट मंगल सिंह कुटियाल बिल्डर्स द्वारा रिहायशी विला का निर्माण किया जा रहा है, जिसका पानी उनकी कॉलोनी में आकर आवागमन बाधित करता है। आयुक्त ने कठोर आपत्ति जताई और सब रजिस्टार को कुटियाल द्वारा बनाई गई कॉलोनी पर क्रय-विक्रय पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपजिलाधिकारी, प्राधिकरण के अधिकारी और तहसीलदार की संयुक्त टीम बनाकर सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
### जनसुनवाई में आयुक्त की अपील
आयुक्त ने जनसुनवाई में आम जनता से अपील की कि भूमि खरीदने से पहले भूमि बेचने वाले का नाम, पता और पृष्ठभूमि की जांच अवश्य करें। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई में अधिकांश भूमि माफिया बार-बार इस प्रकार के मामलों में लिप्त पाए जाते हैं। ऐसे माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी।
जनसुनवाई में जयंती देवी निवासी किच्छा ने रिपोर्ट दर्ज कराने, सरोज बोहरा निवासी कालटैक्स ने आंगन में गटर पाइप की समस्या, गुरमीत सिंह ने अनैतिक तरीके से भूमि रजिस्ट्री कराने, और नरेश कुमार वर्मा ने न्याय की मांग की। आयुक्त ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर समाधान किया।
श्री राम सेवक सभा की कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक आज सभा भवन में संपन्न हुई, जिसमें श्री नंदा देवी महोत्सव 2024 और श्री रामलीला महोत्सव कार्यक्रम 2024 पर व्यापक च…
खबर पढ़ेंपरिवहन विभाग उत्तराखण्ड के आयुक्त दीपक रावत ने स्वचालित परीक्षण स्टेशन (फिटनेस सेंटर) हरीपुरा फुटकुआ का निरीक्षण किया और निम्नलिखित निर्देश जारी किए: 1. **…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.