by Ganesh_Kandpal
Feb. 9, 2025, 5:27 a.m.
[
146 |
0
|
0
]
<<See All News
सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में महंगे इलाज के खिलाफ धरना, हरीश पनेरु बोले— गरीबों का शोषण बर्दाश्त नहीं
हल्द्वानी। डॉक्टर सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में बढ़ी हुई इलाज दरों के खिलाफ पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार गरीबों की स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ करने के बजाय महंगी कर रही है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को इलाज कराना मुश्किल हो गया है।
बढ़े हुए रेट किसी भी हालत में स्वीकार नहीं – कमल मेवाड़ी
युवा नेता कमल मेवाड़ी और एन.एस. बरगली ने कहा कि किसी भी हालत में बढ़ी हुई दरें स्वीकार नहीं की जाएंगी और इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। राज्य आंदोलनकारी पी.सी. शर्मा ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीब जनता के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं सस्ती करने के बजाय महंगी की जा रही हैं, जो पूरी तरह अन्यायपूर्ण है।
हरीश पनेरु ने सरकार को दी चेतावनी
धरने का नेतृत्व कर रहे हरीश पनेरु ने कहा कि जनता को अब अपने हक की लड़ाई खुद लड़नी होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तराखंड के अधिकतर सत्ताधारी पार्टी के विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और उन्हें जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस मुद्दे पर ज्ञापन दे चुके हैं और अब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को भी अवगत कराएंगे। यदि तब भी समाधान नहीं हुआ तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा
हरीश पनेरु और अन्य प्रदर्शनकारियों ने सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अरुण मोहन जोशी से भी मुलाकात की और अस्पताल की अव्यवस्थाओं से अवगत कराया। प्राचार्य ने स्वीकार किया कि अस्पताल की दरें मार्केट दरों से अधिक हैं और उन्होंने इस मामले को शासन के सामने रखने का आश्वासन दिया
धरने में सुरेश भट्ट, जगदीश भट्ट, ईश्वर आर्य, दीपक बुग्याल, पूरन चंद विनवाल, हरक सिंह रावत, कंचन जोशी, खिमेश परगांई, बबलू महरा, निखिल कुमार, विपिन पनेरु सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। नारेबाजी और प्रदर्शन के बाद धरना स्थगित कर दिया गया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि दरें वापस नहीं ली गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक के साथ 4 करोड़ रुपये की ठगी देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी…
खबर पढ़ेंभाजपा की पूर्ण बहुमत सरकार बनने पर नैनीताल में जश्न, आतिशबाजी और मिठाई बांटी गई नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी की 27 साल बाद दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरक…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.