by Ganesh_Kandpal
April 7, 2025, 7:40 p.m.
[
222 |
0
|
0
]
<<See All News
महिला टैक्सी चालक से अभद्रता करने वाले को मिली अनोखी सजा – 21 हजार रुपये के चेक की मांग
हल्द्वानी। नवरात्रि के पावन अवसर पर एक महिला टैक्सी चालक के साथ अभद्रता करना एक पुरुष टैक्सी चालक को भारी पड़ गया। लेकिन इस बार सजा कुछ अलग और समाज को संदेश देने वाली थी। आरोपी को जेल नहीं, बल्कि अनाथ आश्रम को 21 हजार रुपये दान करने की शर्त रखी
घटना रोडवेज बस अड्डे के पास की है, जहां व्रत रखे हुए महिला टैक्सी चालक सवारी का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक पुरुष टैक्सी चालक ने महिला के साथ अभद्रता की। महिला ने बिना समय गंवाए साहस दिखाते हुए आरोपी को पकड़कर सीधे कोतवाली पहुंचा दिया।
कोतवाली में आरोपी ने बार-बार माफी मांगी, लेकिन महिला ने एक शर्त रखी—वह तभी माफ करेगी, जब आरोपी 21 हजार रुपये किसी अनाथ आश्रम को दान करेगा।
आरोपी के लिए यह रकम भारी साबित हुई। पांच घंटे तक उसे हवालात में रखने की चेतावनी दी गई। इस बीच शहर के अन्य टैक्सी चालक भी कोतवाली पहुंच गए और महिला से आरोपी को माफ करने की गुजारिश करने लगे।
हालांकि महिला अपनी बात पर अडिग रही। अंत में पार्षद पति हेमंत साहू मौके पर पहुंचे और समझौता कराया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि राजीनामे के बाद आरोपी पर पुलिस एक्ट के तहत 500 रुपये का चालान भी किया
कैचीधाम मेला शुरू होने से पहले जल संरक्षण कार्य हों पूर्ण – जिलाधिकारी नैनीताल। जिलाधिकारी ने वन विभाग को निर्देशित किया है कि कैचीधाम मेला प्रारंभ होन…
खबर पढ़ेंस्व. एन. के. आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप: हंटर्स इलेवन और स्टार इलेवन ने किया जीत का परचम लहराया नैनीताल। डीएसए मैदान में चल रहे स्व. एन. के. आर्या मेमोरिय…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.