by Ganesh_Kandpal
Dec. 18, 2024, 4:37 p.m.
[
307 |
0
|
0
]
<<See All News
बालिकाओं की सुरक्षा के लिए “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत कार्यशाला
हल्द्वानी के BLM स्कूल में दिनांक 18 दिसंबर 2024 को महिला एवं बाल विकास विभाग नैनीताल द्वारा “बालिकाओं द्वारा असुरक्षित स्थानों के चिन्हीकरण” विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गई।
बालिकाओं से संवाद एवं असुरक्षित स्थानों की पहचान
इस कार्यशाला में डिप्टी कलेक्टर, नैनीताल श्रीमती ऋचा सिंह ने बालिकाओं से असुरक्षित स्थानों के बारे में जानकारी ली और उनके सुझाव सुने। उन्होंने बालिकाओं को अपना मोबाइल नंबर साझा करते हुए उन्हें बिना डरे समस्याएं बताने के लिए प्रोत्साहित किया। श्रीमती सिंह ने यह भी बताया कि पिछली कार्यशालाओं में चिन्हित स्थानों पर संबंधित विभागों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
बालिकाओं द्वारा चिन्हित समस्याएं
बालिकाओं ने कार्यशाला में निम्नलिखित समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया:
• चिन्हित स्थानों पर शराब और ड्रग्स की बिक्री।
• होटल्स, ढाबों, और ठेलों पर झुंड में खड़े लड़कों द्वारा छेड़छाड़।
• सुनसान इलाकों में नशे में पीछा करना।
• स्ट्रीट लाइट की कमी से अंधेरे में असुरक्षित महसूस करना।
सुझाव एवं समाधान के उपाय
बालिकाओं ने सुरक्षा को मजबूत करने के लिए निम्नलिखित सुझाव दिए:
1. शराब की दुकानों और होटलों का नियमित निरीक्षण।
2. पुलिस की नियमित पेट्रोलिंग और सीसीटीवी की व्यवस्था।
3. तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई।
4. स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था।
5. सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग और ऑटो/ई-रिक्शा स्टैंड पर गश्त।
जागरूकता और हेल्पलाइन जानकारी
कार्यशाला में बाल विकास अधिकारी शिल्पा जोशी ने बाल विवाह, घरेलू हिंसा और हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी।
कार्यशाला का उद्देश्य
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य एक भयमुक्त वातावरण बनाना है, जहां बालिकाएं स्वतंत्र और सुरक्षित महसूस कर सकें। चिन्हित समस्याओं की रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदया को भेजी जाएगी, जिससे संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा।
इस कार्यशाला में शिक्षिकाओं, बाल विकास सुपरवाइजर प्रियंका आर्या, प्रोबेशन कार्यालय की काउंसलर तबस्सुम, और अन्य विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।
कुमाऊं विश्वविद्यालय प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट और चुनौतियों पर करेगा कार्य कुमाऊं विश्वविद्यालय ने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट और उससे जुड़ी चुनौतियों पर कार्य क…
खबर पढ़ेंउत्तराखंड में आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार देर रात आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के कार्यक्षे…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.