हल्द्वानी: पुलिस कर्मी की पत्नी की हत्या का खुलासा

by Ganesh_Kandpal

Nov. 7, 2022, 6:59 p.m. [ 369 | 0 | 1 ]
<<See All News



हल्द्वानी। हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में हुई पुलिस कर्मी की पत्नी की हत्या के मामले का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बाजपुर कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी शंकर बिष्ट की पत्नी ममता बिष्ट के हत्या के मामले में किच्छा के रहने वाले अशरफ उर्फ भूरा गिरफ्तार किया है। तीन नवंबर को मुखानी थाना क्षेत्र के कालिका को कॉलोनी में रहने वाले पुलिसकर्मी शंकर बिष्ट की पत्नी ममता बिष्ट की अशरफ उर्फ भूरा नाम के व्यक्ति ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी, जिसके बाद वह फरार हो गया था, मामले का खुलासा जल्द से जल्द करने को लेकर पुलिस के ऊपर काफी दबाव था। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देश पर पुलिस और एसओजी की कई सारी टीमें इस पूरे मामले की जांच में जुट गई थी, डीआईजी निलेश आनंद भरणे ने आज पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अशरफ उर्फ भूरा ने शंकर बिष्ट के घर में पहले वेल्डिंग का काम कर चुका है। घटनाक्रम के मुताबिक विगत दिवस एक बालक उम्र लगभग 17 वर्ष द्वारा थाना मुखानी में आकर सूचना दी गयी कि उसके घर का लॉकर टूटा हुआ है तथा उसकी माँ कहीं दिखाई नहीं दे रही है । उक्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष मुखानी द्वारा तत्काल थाने से म उपनिरीक्षक बबीता मेहरा मय पुलिस बल को सूचनाकर्ता बालक के घर रवाना किया गया। थोड़ी ही देर में उस बालक की माँ की हत्या होने की सूचना मिलने पर रमेश सिंह बोहरा थानाध्यक्ष मुखानी भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, हरबंस सिंह एस ० पी ० सिटी हल्द्वानी, डॉ० जगदीश चन्द्र एस ० पी० अपराध / यातायात नैनीताल तथा डॉग स्क्वॉड एवं फोरेन्सिक टीम भी घटना स्थल पर पहुँच गये । इसके बाद पंकज भट्ट, वरिष्ट पुलिस अधीक्षक भी स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुँचे । घटनास्थल पर मौजूद फोरेन्सिक टीम द्वारा घटना स्थल का सूक्ष्मता से अध्ययन कर घटना के साक्ष्यों को एकत्रित किया गया। आरोपी मौ • अशरफ उर्फ भूरा पुत्र अब्दुल नवी निवासी- 88 सुनेरी, वार्ड नं 0 - 15 किच्छा उधमसिंह नगर हाल निवासी नई बस्ती किच्छा उधमसिंह नगर उम्र- 39 वर्ष को संदिग्धों से पूछताछ, / सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन, सुसंगत तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम द्वारा वार्ड नं0-11, नई बस्ती नूरी मस्जिद के पास किच्छा, उ० सि० नगर से गिरफ्तार कर किया गया। माल बरामदगी आलाकत्ल- एक हथोडा जिसमें खून के धब्बे हैं । • अभियुक्त के कपडे - जीन्स व कमीज जिसमें खून लगा हुआ है तथा - घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल हीरो स्प्लैण्डर प्लस रजिस्ट्रेशन नं० - यूके 06C8462 तथा हैलमेट | लूट का माल 01 जोडी कान के झुमके, लॉकेट, 01 सोने का गलोबन्द, 01 सोने का मंगलसूत्र व 03 हजार रूपये नकदी बरामद किये गये । आरोपी से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि लगभग दो वर्ष उसने आरक्षी शंकर सिंह बिष्ट के घर पर ग्रिल का काम किया था । उसे मालूम था कि उसकी पत्नी भी अकेले ही घर रहती है । उसे पता था कि उसे देखकर वादी की पत्नी उसे अपने घर में आने देगी । वह कर्जे में डूबने के कारण पैसे के लिये वादी के घर में लूट की योजना बनाकर अपनी मोटर साईकिल की पहचान बदलकर व नम्बर प्लेट मे बांध कर अपने जेब में एक हथोडा लेकर गया । लूट करने के लिये उसके द्वारा वादी की पत्नी से अन्य जगह ग्रिल के लिये ग्रिल की फोटो खीचने व पानी पीने का बहाना बनाकर अपने जेब में रखे हथोडे से मृतका महिला के सिर से हथोड़े से लगातार वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गया।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Local

रामसेवक सभा नैनीताल: मनोज साह अध्यक्ष और जगदीश बवाड़ी महासचिव …

नैनीताल। आज नगर की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा की 15 सदस्यीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक सभा भवन में देवेंद्र लाल साह की अध्यक्षता में हुई। बैठक क…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

जिला प्रशासन की मुहिम पर  आज शिप्रा नदी में भवाली से खैरना तक…

नैनीताल :  जिला प्रशासन की मुहिम पर  आज जनपद के समस्त ग्रामीण, शहरीय क्षेत्रों, स्कूलों, नगर निकायों में राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर एक वृहद सफाई महाअभ…

खबर पढ़ें